चाईबासा में भीषण नक्सली हादसा: आईईडी की चपेट में आने से एक महिला की मौत, दो गंभीर घायल; इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज

Spread the love

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के जराईकेला थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक बड़ा और दुखद नक्सली हादसा सामने आया है। कोलंबोंगा गांव के पास भाकपा माओवादी नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आने से एक ग्रामीण महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है और ग्रामीणों में नक्सलियों के प्रति भारी आक्रोश देखा जा रहा है।

आईईडी विस्फोट में हुई घटना, ग्रामीण कार्य से जा रहे थे जंगल

यह हादसा उस वक्त हुआ जब ग्रामीण महिलाएं किसी कार्य से जंगल की ओर जा रही थीं। सूत्रों के अनुसार, जंगल की ओर जाने के रास्ते में लगे आईईडी में अचानक धमाका हो गया। विस्फोट इतनी तीव्रता का था कि एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य महिलाएं घायल होकर जमीन पर गिर पड़ीं। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

एसपी ने की घटना की पुष्टि, सर्च ऑपरेशन जारी

पश्चिमी सिंहभूम के एसपी अमित रेणु ने इस हृदयविदारक घटना की पुष्टि की है। एसपी ने बताया कि आईईडी नक्सलियों की आम रणनीति का हिस्सा है, जिसका उपयोग वे अक्सर ग्रामीणों और सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए करते हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में माओवादियों की गतिविधि पहले से सक्रिय थी, जिसके मद्देनज़र सुरक्षा बल लगातार अभियान चला रहे हैं।घटना के बाद पुलिस और सीआरपीएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंची है और पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है, ताकि और आईईडी या विस्फोटक को निष्क्रिय किया जा सके।एसपी अमित रेणु ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध वस्तु या क्षेत्र की सूचना तुरंत प्रशासन को दें, ताकि इस तरह के हादसों को रोका जा सके।

More From Author

सेवा का अधिकार’ दम तोड़ चुका है: विधायक सरयू राय ने सीएम हेमंत सोरेन की वर्षगांठ पर तीखा हमला, कहा- ‘घोषणाएं मुख्यालय से, कब्रगाह ज़मीन पर’

भुईयांडीह अतिक्रमण मामला: विधायक पूर्णिमा साहू ने सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात कर उठाई पुनर्वास की मांग, डीसी से भी मिलकर माँगी तत्काल राहत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.