धालभूमगढ़ एयरपोर्ट का नाम ‘दिशोम गुरु शिबू सोरेन इंटरनेशनल एयरपोर्ट’ हो: FJCCI उपाध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने सीएम हेमंत सोरेन को लिखा पत्र

Spread the love

जमशेदपुर:फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (FJCCI) के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष (कोल्हान) विजय आनंद मूनका ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर धालभूमगढ़ में प्रस्तावित एयरपोर्ट के निर्माण में तेज़ी लाने की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने एक बड़ा सुझाव देते हुए कहा है कि इस एयरपोर्ट का नामकरण ‘दिशोम गुरु शिबू सोरेन इंटरनेशनल एयरपोर्ट’ किया जाए। उन्होंने कहा कि यह झारखंड और कोल्हान वासियों की तरफ से दिशोम गुरु को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

जमशेदपुर के विकास के लिए एयरपोर्ट अनिवार्य

विजय आनंद मूनका ने अपने पत्र में जमशेदपुर जैसे औद्योगिक शहर में हवाई अड्डे की अनुपलब्धता से होने वाली समस्याओं और विकास में बाधा पर ज़ोर दिया। उन्होंने कहा कि जमशेदपुर को ‘स्टील सिटी’ और झारखंड राज्य की आर्थिक राजधानी के रूप में जाना जाता है, जहां हजारों की संख्या में बड़े, मध्यम एवं लघु उद्योग स्थापित हैं। एयरपोर्ट की अनुपलब्धता के कारण जमशेदपुर और इसके आसपास के क्षेत्रों का विकास लगभग ठहर सा गया है।वर्तमान में यहां आने-जाने वाले छात्रों, मरीजों को इलाज हेतु, और आम जनता को हवाई यात्रा करने के लिए रांची या कोलकाता जाकर हवाई जहाज पकड़नी पड़ती है, जो समय की बर्बादी और काफी परेशानी वाली स्थिति होती है। मूनका ने कहा कि अगर यहां एयरपोर्ट स्थापित होता है, तो नये निवेश के रास्ते खुलेंगे और यह राज्य की आर्थिक राजधानी के लिए एक वरदान साबित होगा।

2018-19 के शिलान्यास पर कार्रवाई की मांग

मूनका ने मुख्यमंत्री का ध्यान धालभूमगढ़ में प्रस्तावित एयरपोर्ट के विलंबित कार्य की ओर आकर्षित किया।धालभूमगढ़ में प्रस्तावित एयरपोर्ट का शिलान्यास 2018-19 में हुआ था, लेकिन अभी तक इस पर आगे कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है।उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अपील की कि वे इस मुद्दे पर आगे आकर कार्य करें, क्योंकि उनके जैसे ऊर्जावान और विकास के प्रति सोच रखने वाले मुख्यमंत्री के प्रयास से ही इसके निर्माण का मार्ग प्रशस्त होगा, जो विकसित झारखंड राज्य के लिए भी नई दशा और दिशा तय करेगा।

More From Author

जमशेदपुर में स्टेट हैंडलूम एक्सपो 2025 का भव्य उद्घाटन: DC कर्ण सत्यार्थी ने किया शुभारंभ, 14 दिसंबर तक चलेगा ‘झारक्राफ्ट’ का मेगा इवेंट

पोटका: नारदा पंचायत के चिरूगौड़ा–कोरोर कोचा मार्ग पर सड़क निर्माण की मांग तेज, ग्रामीण बोले—“78 साल बाद भी मूलभूत सुविधा नहीं मिल पाई”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.