पलामू में नशा तस्करी रैकेट का भंडाफोड़: 1 क्विंटल से अधिक अफीम डोडा भूसी बरामद, ₹1400 में खरीदकर ₹8000 में बेचने की थी योजना

Spread the love

पलामू: पलामू जिले की सदर थाना पुलिस को नशा तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने एक अंतरराज्यीय नशा तस्करी रैकेट का खुलासा करते हुए 100 किलोग्राम से अधिक (1 क्विंटल से ज्यादा) अफीम डोडा भूसी बरामद की है और इस दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।

गुप्त सूचना पर एसपी ने गठित की विशेष टीम

यह बड़ी कार्रवाई पुलिस को मिली एक गुप्त सूचना के आधार पर की गई थी। सूचना में बताया गया था कि एक अंतरराज्यीय तस्करी गिरोह प्रतिबंधित नशीले पदार्थ की एक बड़ी खेप पलामू क्षेत्र से होकर गुजारने वाला है।पलामू एसपी रिष्मा रमेशन ने सूचना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल एक विशेष टीम का गठन किया। टीम ने तत्काल क्षेत्र में सघन वाहन जांच अभियान चलाया।इसी दौरान एक संदिग्ध कार को रोका गया, जिसकी तलाशी में पुलिस को 1 क्विंटल से अधिक अफीम डोडा भूसी बरामद हुई। पुलिस ने मौके से दो तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया।

रांची से खरीद, बरेली में मोटा मुनाफा कमाने की थी तैयारी

पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने खुलासा किया कि वे बिहार-झारखंड-उत्तर प्रदेश के बीच सक्रिय एक अंतरराज्यीय नशा तस्करी नेटवर्क से जुड़े हुए हैं। आरोपियों ने बताया कि अफीम की डोडा भूसी रांची से खरीदी गई थी और इस प्रतिबंधित माल को बरेली (उत्तर प्रदेश) ले जाकर बेचा जाना था।गिरफ्तार तस्करों ने बताया कि रांची में यह सामग्री लगभग ₹1400 प्रति इकाई की कीमत पर खरीदी जाती थी, लेकिन बरेली में मांग अधिक होने के कारण इसे ₹8000 प्रति इकाई में बेचकर मोटा मुनाफा कमाने की योजना थी।रिष्मा रमेशन (एसपी पलामू) ने पुष्टि करते हुए कहा कि दोनों तस्करों के खिलाफ NDPS Act की सख्त धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। बरामदगी के बाद पुलिस अब इस पूरे सप्लाई चेन, स्रोत और बड़े तस्करों तक पहुंचने के लिए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

More From Author

करीम सिटी कॉलेज में कौमी एकता सप्ताह के तहत भव्य डांसिंग प्रतियोगिता, सांस्कृतिक विविधता और सौहार्द का शानदार संदेश

बोकारो सिटी सेंटर में गरजे बुलडोजर: बीएसएल ने अतिक्रमण के खिलाफ छेड़ा बड़ा अभियान, दर्जनों गुमटियां-झोपड़ियां धराशायी; रोजी-रोटी का संकट गहराया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.