
जमशेदपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ लगातार चल रहे अभियान के तहत, टेल्को पुलिस ने मंडल बस्ती डीएमसी के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।
पीछा कर पकड़ा गया आरोपी
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति नीले रंग के थैले के साथ मंडल बस्ती में खड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस की गश्ती टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही वह व्यक्ति भागने लगा, लेकिन आरक्षी शम्स तबरेज खुर्शीद ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम कन्हैया लाल (45 वर्ष) बताया, जो पूर्वी सिंहभूम के वर्मामाइंस के ईस्ट प्लान बस्ती का रहने वाला है।
पिस्टल और कारतूस बरामद
संदिग्ध के थैले की तलाशी लेने पर पुलिस ने एक लोडेड देशी पिस्टल, एक मैगजीन और 7.65 एमएम की दो गोलियां बरामद की हैं। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया चल रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह हथियार कहाँ से लाया गया था और इसका इस्तेमाल किस काम के लिए किया जाना था।