
सरायकेला। जेएलकेएम नेता तरुण महतो के साथ ईचागढ़ थाने में कथित तौर पर मारपीट के मामले में झारखंड हाई कोर्ट के निर्देश पर मंगलवार को जांच तेज हो गई है। कोल्हान डीआईजी अनुरंजन केस्पोटा इस मामले की जांच के सिलसिले में चांडिल अनुमंडल कार्यालय पहुँचे, जहाँ उन्होंने मामले से जुड़े तमाम पुलिस पदाधिकारियों से बारी-बारी से पूछताछ की।इस महत्वपूर्ण जांच के दौरान सरायकेला के पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायात भी मौजूद रहे।
हाई कोर्ट के निर्देश पर जांच
यह पूरा मामला तब सुर्खियों में आया जब जेएलकेएम नेता तरुण महतो की पत्नी भानुमति महतो ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। उनकी शिकायत के आधार पर झारखंड हाई कोर्ट ने संज्ञान लिया था। सोमवार को हाई कोर्ट के बुलावे पर पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायात को हाई कोर्ट में पेश होना पड़ा था।हाई कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कोल्हान डीआईजी अनुरंजन केस्पोटा को जांच कर पूरे मामले पर रिपोर्ट तलब करने का निर्देश दिया था।इसी सिलसिले में डीआईजी मंगलवार को चांडिल अनुमंडल पहुँचे और जांच शुरू की।
तरुण महतो की पत्नी अनुपस्थित
मीडिया से बातचीत करते हुए डीआईजी अनुरंजन केस्पोटा ने बताया कि तरुण महतो की पत्नी भानुमति महतो की शिकायत के आलोक में जांच की जा रही है। हालांकि, वह मंगलवार को पूछताछ के लिए अनुपस्थित रहीं, जिसके कारण उनसे पूछताछ नहीं हो सकी।डीआईजी ने बताया कि जांच अभी जारी है। निष्कर्ष के सवाल पर उन्होंने चुप्पी साध ली।तरुण महतो की पत्नी भानुमति महतो का पूछताछ में शामिल न होना भी एक बड़ा सवाल है। संभावना जताई जा रही है कि वह सुरक्षा कारणों या अन्य व्यस्तताओं के चलते अलग से डीआईजी के समक्ष अपना पक्ष रखेंगी।डीआईजी की यह जांच रिपोर्ट अब सीधे झारखंड हाई कोर्ट को सौंपी जाएगी, जिसके बाद इस संवेदनशील मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई निर्धारित होगी।
