
जमशेदपुर। बी.ए. कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी तथा इनोवेशन समिट–स्पेसशिप 2026 आयोजन समिति द्वारा 18 जनवरी को शहर में एक अनूठा और भव्य ‘जमशेदपुर इनोवेशन समिट’ आयोजित किया जाएगा। इस समिट का उद्देश्य शहर की युवा प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करना है, जहाँ वे अपने रचनात्मक विचारों (आइडिया) और इनोवेशन (नवाचार) को प्रस्तुत कर सकें।
AI और हार्डकोर टेक्नोलॉजी पर केंद्रित मॉडल
यह कार्यक्रम कक्षा 8 से ऊपर के स्कूल छात्र, पॉलिटेक्निक एवं डिप्लोमा विद्यार्थी, स्नातक और स्नातकोत्तर छात्र, उद्यमी, फैकल्टी और इंडस्ट्री एक्सपर्ट सभी के लिए खुला रहेगा। प्रतिभागियों को किसी भी समस्या के समाधान से संबंधित मॉडल तैयार करना होगा जो मुख्यतः आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और हार्डकोर टेक्नोलॉजी पर आधारित होगा।
शीर्ष आइडिया को मिलेगी फंडिंग और समर्थन
विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए इनोवेटिव मॉडलों का मूल्यांकन एनआईटी जमशेदपुर और एनएमएल के प्रतिष्ठित विशेषज्ञों द्वारा किया जाएगा।पुरस्कार और समर्थन: शीर्ष पाँच टीमों को पुरस्कार के साथ-साथ उनके प्रोजेक्ट को धरातल पर लागू करने के लिए हर स्तर पर सहायता प्रदान की जाएगी।इस कार्यक्रम में कई निवेशक (Investors) भी मौजूद रहेंगे, जो उत्कृष्ट और व्यवहार्य मॉडलों को फंडिंग (वित्तीय सहायता) उपलब्ध कराएँगे, जिससे छात्रों के आइडिया को स्टार्टअप में बदलने का अवसर मिलेगा।
अमेरिका के सफल उद्यमी होंगे मुख्य आकर्षण
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आयोजन समिति प्रमुख और बीएसीटीई चेयरमैन डॉ. एसके सिंह ने बताया कि यह अपने आप में एक अनूठा कार्यक्रम है जहाँ स्कूली बच्चों से लेकर कॉलेज के विद्यार्थी भी भाग ले सकेंगे।डॉ. एसके सिंह ने बताया कि समिट में विशेष तौर पर पाँच युवा उद्यमी शामिल होंगे, जिनमें से चार अमेरिका और एक बेंगलुरु में सफल स्टार्टअप संचालित कर रहे हैं। इनमें से चार जमशेदपुर के ही हुनरमंद युवा हैं, जो प्रतिभागियों को अपने अनुभव साझा करेंगे। वे छात्रों को बताएंगे कि किसी आइडिया को सफल स्टार्टअप में बदलने की प्रक्रिया में किस प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है और उनसे कैसे निपटा जा सकता है।समिट में शामिल होने वाले प्रमुख उद्यमी अभिषेक कुमार: (ट्रू एटम के फाउंडर, अमेरिका), रंजन कुमार: (फेसबुक के टेक लीड, अमेरिका),वात्सल्य उपाध्याय: (आई जुनून के फाउंडर, अमेरिका),सुधाकर कंडानाला: (सिल्वर बिज़नेस सर्विसेज की फाउंडर, अमेरिका),अभिजीत कुमार: (क्लाइंट टेल और गोकैटल्स के को फाउंडर, बेंगलुरु) हैं।प्रेस कॉन्फ्रेंस में एनआईटी जमशेदपुर के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. केके सिंह, तारापोर स्कूल एग्रिको की प्रिंसिपल इशिता डे, राजेंद्र विद्यालय साकची की प्रिंसिपल अनिता तिवारी, राजेंद्र विद्यालय घुटिया की प्रिंसिपल खुशबू ठाकुर और स्टूडेंट कमेटी से अर्शलन मंज़र भी उपस्थित थे।
