
जमशेदपुर।बोड़ाम थाना क्षेत्र के डिमना झील में बुधवार दोपहर करीब 12 बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहाँ घूमने आए नौ युवकों में से एक, कृष्णा राणा (21), झील में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना ने एक बार फिर डिमना झील की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
दोस्तों की कोशिशें नाकाम
जानकारी के अनुसार, नौ युवक, जो सभी कारपेंटर का काम करते हैं, डिमना झील घूमने आए थे। इनमें से छह युवक झील में नहाने के लिए उतरे थे। गिरिडीह जिले के रहने वाले कृष्णा राणा सबसे आखिर में पानी में गया, लेकिन अचानक वह डूबने लगा। उसके दोस्तों ने उसे बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन पानी गहरा होने के कारण वे सफल नहीं हो पाए और आखिर में सभी बाहर आ गए।
पुलिस और मछुआरों को पहुंचने में हुई देरी
मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, लेकिन आरोप है कि पुलिस के देर से पहुँचने के कारण बचाव कार्य में देरी हुई। पुलिस की औपचारिक पूछताछ चलती रही, और काफी देर बाद मछुआरे मौके पर पहुँचे। उन्होंने कृष्णा राणा को बाहर निकाला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। कृष्णा राणा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी
लोगों ने प्रशासन पर लगाया आरोप,सुरक्षा का कोई इंतेज़ाम नहीं
यह पहली बार नहीं है जब डिमना झील में ऐसी घटना हुई हो। पिछले कई सालों में यहाँ कई लोग डूब चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। झील के किनारे न तो लाइफगार्ड तैनात किए गए हैं और न ही चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं। स्थानीय लोग लगातार प्रशासन से इस समस्या का समाधान करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। इस हादसे ने एक बार फिर प्रशासन की लापरवाही को उजागर किया है और लोगों की सुरक्षा के लिए तत्काल कदम उठाने की आवश्यकता पर जोर दिया है।