
जमशेदपुर।जमशेदपुर के जुगसलाई थाना अंतर्गत रामटेकरी रोड पर एक स्कूटी सवार दो लोगों पर 15 से 20 युवकों ने हमला कर दिया। इस हमले में दोनों घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर है। सूचना मिलने पर जुगसलाई पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।
बहस के बाद किया हमला
जुगसलाई निवासी तपस कुमार अपने कर्मचारी मनीष यादव के साथ रामटेकरी रोड से नया बाजार की ओर जा रहे थे, तभी दो-तीन बाइक सवार युवकों ने उन्हें रोका और बहस करने लगे। देखते ही देखते 15 से 20 युवकों ने उन पर हमला कर दिया। इस हमले में मनीष यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। युवकों ने तपस कुमार पर चाकू से भी हमला किया, लेकिन वे बाल-बाल बच गए।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजकर इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। फिलहाल, पुलिस ने इस मामले पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है, लेकिन जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा किया है।