गांव की कच्ची राह अब बनेगी पक्की – विधायक ने रखी नींव:कीताडीह-ग्वालापट्टी के लोगों की सालों पुरानी परेशानी का होगा समाधान

Spread the love

जमशेदपुर। पोटका प्रखंड के कीताडीह ग्वालापट्टी के ग्रामीणों के लिए बुधवार का दिन ऐतिहासिक रहा। वर्षों पुरानी मांग आखिरकार पूरी हो गई, जब पोटका के विधायक संजीव सरदार ने मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत पूजा-अर्चना और भूमि पूजन के साथ हुई। इसके बाद विधायक ने नारियल फोड़कर और नींव रखकर सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस सड़क की कुल लंबाई 1.105 किलोमीटर होगी और इसके निर्माण पर लगभग ₹62 लाख रुपये की लागत आने वाली है।

“यह सड़क लोगों की आकांक्षाओं की पूर्ति है” – संजीव सरदार

शिलान्यास के अवसर पर संबोधित करते हुए विधायक संजीव सरदार ने कहा कि यह सड़क केवल कंक्रीट, पत्थर और डामर की नहीं, बल्कि यहां के ग्रामीणों की वर्षों पुरानी आकांक्षाओं का प्रतीक है। उन्होंने कहा –”हमारा संकल्प है कि पोटका के हर गांव को बेहतर सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं से जोड़ा जाए। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य सरकार लगातार गांव-गांव तक विकास पहुंचाने का काम कर रही है।”
विधायक ने यह भी कहा कि इस सड़क के बन जाने से स्थानीय लोगों को आने-जाने में सहूलियत होगी, किसानों को फसल मंडी तक पहुंचाने में आसानी होगी और आपातकालीन सेवाओं का लाभ भी तेजी से मिल सकेगा।

ग्रामीणों ने जताई खुशी

कीताडीह और ग्वालापट्टी के लोगों ने विधायक का धन्यवाद करते हुए कहा कि वर्षों से वे इस सड़क की प्रतीक्षा कर रहे थे। बारिश के मौसम में सड़क कीचड़ में तब्दील हो जाती थी, जिससे बच्चों को स्कूल जाने और बीमार लोगों को अस्पताल ले जाने में काफी परेशानी होती थी। अब पक्की सड़क बनने से उनका जीवन आसान होगा।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग रहे मौजूद

शिलान्यास कार्यक्रम में जिला परिषद के पूर्व सदस्य किशोर यादव, मुखिया जोबा मार्डी और मायावती टुडू, महिला नेत्री नीता सरदार, पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, झामुमो प्रखंड सचिव जगत मार्डी, मनोज नाहा, पप्पू उपाध्याय, अरुण यादव, संटू कर्मकार, सुमित महतो, अमित विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।ग्रामीणों ने विधायक से पोटका प्रखंड में अन्य जर्जर सड़कों के भी जल्द निर्माण की मांग की, जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि आने वाले समय में अन्य योजनाओं को भी धरातल पर उतारा जाएगा।

More From Author

बर्मामाइंस थाना में दुर्गा पूजा शांति समिति की बैठक, सुरक्षा पर जोर

पटमदा में सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल, अस्पताल में इलाजरत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.