
पटमदा। पटमदा थाना क्षेत्र के बिड़रा गांव स्थित मोड़ पर बुधवार शाम करीब 8 बजे हुई एक सड़क दुर्घटना में पटमदा बस्ती के दो युवक घायल हो गए। दोनों युवक एक स्कूटी पर सवार होकर काटिन बाजार से अपने घर लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार के कारण स्कूटी अनियंत्रित होकर गिर गई।
पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल
हादसे के बाद दोनों युवक कुछ देर तक घायल अवस्था में वहीं पड़े रहे। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुँचकर तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पटमदा थाना प्रभारी करमपाल भगत ने पेट्रोलिंग टीम को घटनास्थल पर भेजा। पुलिस वाहन से ही दोनों घायलों को माचा स्थित सीएचसी अस्पताल पहुंचाया गया।
गंभीर हालत में एमजीएम रेफर
अस्पताल में इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शैलेश कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया। घायलों में रोहित महतो (37) के चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं, जबकि उनके साथी साबंदी हांसदा (27) के हाथ में चोट लगी है।