जमशेदपुर: जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय की छात्राओं के लिए महत्वपूर्ण सूचना है। विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने यूजी सेमेस्टर-5 की परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसमें सामान्य स्नातक कोर्स के साथ-साथ वोकेशनल कोर्स की छात्राओं के लिए भी तिथियों की घोषणा की गई है।
16 जनवरी से शुरू होगी परीक्षा
जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, सेमेस्टर-5 की परीक्षाएं 16 जनवरी 2026 से शुरू होंगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा के सफल संचालन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। यह परीक्षाएं 27 जनवरी 2026 तक चलेंगी।
दो पालियों में होगा परीक्षाओं का आयोजन
छात्राओं की सुविधा और सुचारू संचालन के लिए परीक्षा को दो शिफ्ट (पालियों) में बांटा गया है।पहली पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक।दूसरी पाली दोपहर 1:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक।
सामान्य और वोकेशनल दोनों के लिए शेड्यूल
विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि यह कार्यक्रम रेगुलर यूजी कोर्स के साथ-साथ यूजी वोकेशनल कोर्स की छात्राओं पर भी लागू होगा। परीक्षा विभाग ने छात्राओं को सलाह दी है कि वे अपने एडमिट कार्ड और विषयवार तिथियों की विस्तृत जानकारी के लिए विश्वविद्यालय के आधिकारिक नोटिस बोर्ड या वेबसाइट का अवलोकन करें।
छात्राओं के लिए महत्वपूर्ण निर्देश
परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचने और कोविड/सुरक्षा प्रोटोकॉल (यदि लागू हो) का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। 27 जनवरी को अंतिम परीक्षा के साथ इस सेमेस्टर के लिखित परीक्षाओं का समापन हो जाएगा।
