
जमशेदपुर/सरायकेला: भारत की माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के प्रस्तावित पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिले के आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं। शुक्रवार को दोनों जिलों के उपायुक्त और पुलिस कप्तानों ने संयुक्त रूप से एनआईटी परिसर, कार्यक्रम स्थल और आवागमन वाले रूट का बारीकी से निरीक्षण किया।
दो जिलों के आला अधिकारियों ने संभाली कमान
माननीय राष्ट्रपति के प्रोटोकॉल और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए इस उच्च स्तरीय निरीक्षण में पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी, सरायकेला-खरसावां के उपायुक्त श्री नितीश सिंह, पूर्वी सिंहभूम के वरीय पुलिस अधीक्षक श्री पीयूष पांडेय, सरायकेला-खरसावां के पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश लुणायत और नगर पुलिस अधीक्षक श्री कुमार शिवाशीष शामिल हुए। उनके साथ संबंधित विभागों के वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
सुरक्षा और व्यवस्थाओं का सूक्ष्म अवलोकन
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने प्रस्तावित रूट चार्ट का जायजा लिया। इस दौरान निम्नलिखित मुख्य बिंदुओं पर विशेष ध्यान दिया गया। एनआईटी परिसर में कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा घेरा और मानकों के अनुरूप बैरिकेडिंग,वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान ट्रैफिक डायवर्जन, आम जनता को होने वाली असुविधा को कम करने और वाहनों की सुरक्षित पार्किंग की योजना,कार्यक्रम स्थल पर चिकित्सा सुविधा, संचार व्यवस्था, निर्बाध विद्युत आपूर्ति और पेयजल की उपलब्धता, पूरे रूट और कार्यक्रम स्थल पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश।
बेहतर समन्वय और समयबद्ध कार्रवाई के निर्देश
निरीक्षण के बाद दोनों जिलों के उपायुक्तों ने स्पष्ट किया कि राष्ट्रपति का कार्यक्रम गरिमामय और पूरी तरह सुरक्षित होना चाहिए। इसके लिए अधिकारियों को निर्धारित मानकों के अनुसार समय सीमा के भीतर सभी तैयारियां पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है।अधिकारियों ने किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए वैकल्पिक व्यवस्थाओं को सुदृढ़ रखने पर भी बल दिया। दोनों जिलों के पुलिस कप्तानों ने सुरक्षा और खुफिया तंत्र को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं ताकि समन्वय में कोई कमी न रहे।
तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा प्रशासन
पूर्वी सिंहभूम एवं सरायकेला-खरसावां जिला प्रशासन द्वारा माननीय राष्ट्रपति के इस प्रस्तावित दौरे को ऐतिहासिक और सफल बनाने हेतु प्रशासनिक, सुरक्षा एवं प्रोटोकॉल संबंधी हर छोटी-बड़ी तैयारी सुनिश्चित की जा रही है।
