जमशेदपुर: आस्था पर प्रहार करने वाला चोर 24 घंटे में गिरफ्तार, कदमा पुलिस ने मंदिर से चोरी हुआ सारा सामान किया बरामद

Spread the love

जमशेदपुर:लौहनगरी के कदमा थाना क्षेत्र में धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले चोरी कांड का पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। फार्म एरिया स्थित श्री श्री महाबीर मंदिर के बंद पड़े क्वार्टर से चोरी हुए सामानों के साथ पुलिस ने मुख्य आरोपी को धर दबोचा है।

क्या था मामला?

विदित हो कि 18 दिसंबर 2025 को कदमा के फार्म एरिया स्थित महाबीर मंदिर से जुड़ी संपत्ति की चोरी होने की सूचना मिली थी। इस संबंध में कांड संख्या 115/25 के तहत भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। मंदिर जैसे पवित्र स्थान पर हुई इस चोरी से स्थानीय श्रद्धालुओं में काफी रोष था।

24 घंटे के भीतर ‘एक्शन’ में पुलिस

मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर थाना प्रभारी प्रवेश चन्द्र सिन्हा के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने तकनीकी जांच और गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई की।

स्टाफ क्वार्टर से सामान के साथ पकड़ा गया ‘रोहित मुखी’

पुलिस ने हरिजन बस्ती (स्टाफ क्वार्टर) निवासी रोहित मुखी उर्फ कुणाल मुखी (28 वर्ष) के पास से चोरी का सारा सामान बरामद किया। आरोपी ने मंदिर के बंद क्वार्टर को निशाना बनाया था और चोरी के बाद सामान को वहीं छिपा रखा था। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त का पुराना अपराधिक इतिहास भी रहा है और वह पहले भी कई मामलों में संलिप्त रहा है।

पुलिस ने क्या-क्या बरामद किया?

आरोपी के पास से पुलिस ने मंदिर की निम्नलिखित सामग्रियां बरामद की हैं जिसमें 03 पीस लाल रंग का डोलक (डंका),01 पीस स्टील का तासा,03 पीस लोहे की तलवार,01 पीस बड़ा कैरम बोर्ड,01 पीस डंका।

न्यायिक हिरासत में भेजा गया आरोपी

पुलिस ने कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद अभियुक्त रोहित मुखी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा (जेल) में भेज दिया गया है। 24 घंटे के भीतर मिली इस सफलता से स्थानीय लोगों और मंदिर समिति ने कदमा पुलिस की कार्यशैली की सराहना की है। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जनता का विश्वास और मजबूत हुआ है।

More From Author

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का प्रस्तावित जमशेदपुर दौरा: दो जिलों के कप्तानों ने एनआईटी परिसर और रूट का किया सघन निरीक्षण, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

बर्मामाइंस खालसा स्कूल में वार्षिक खेलकूद समारोह का भव्य आयोजन: कुलपति डॉ. रज्जी और एशियन गेम्स एथलीट केवल सिंह ने बढ़ाया बच्चों का उत्साह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.