बड़ाजामदा डकैती कांड: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हथियार सप्लाई करने पहुंचा आरोपी गिरफ्तार; कट्टा और पिस्टल बरामद

Spread the love

गुवा/बड़ाजामदा: पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस को बड़ाजामदा डकैती कांड में एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। शुक्रवार, 19 दिसंबर 2025 को पुलिस ने डकैती कांड में प्रयुक्त हथियारों की सप्लाई करने पहुंचे एक युवक को बस स्टैंड से रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार और विभिन्न बोर के जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।

क्या था मामला?

विदित हो कि 14 अक्टूबर 2025 को बड़ाजामदा निवासी अनिल चौरसिया के घर पर भीषण डकैती हुई थी। डकैतों ने परिवार को बंधक बनाकर 2.5 लाख रुपये नकद, 90 हजार का सोने का ब्रेसलेट और 80 हजार की सोने की चेन लूट ली थी। इस संबंध में गुवा (बड़ाजामदा ओपी) में कांड संख्या 45/25 दर्ज की गई थी। इस मामले में पुलिस पहले ही पांच अपराधियों को जेल भेज चुकी है।

जेल में बंद डकैत के भतीजे ने रची थी साजिश

पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि जेल में बंद मुख्य अभियुक्त दीपक महतो का भतीजा, करण कुमार महतो (वर्मामाइंस, जमशेदपुर निवासी), डकैती कांड के फरार आरोपी राजू लोहार को हथियार और गोलियां पहुंचाने बड़ाजामदा आ रहा है।

बस स्टैंड पर पुलिस की घेराबंदी और गिरफ्तारी

सूचना के सत्यापन के बाद किरीबुरु एसडीपीओ अजय केरकेट्टा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बड़ाजामदा बस स्टैंड पर जाल बिछाया और करण कुमार महतो (24 वर्ष) को धर दबोचा। तलाशी के दौरान उसके पास से हथियारों का जखीरा बरामद हुआ।

क्या हुआ बरामद?

01 सिल्वर रंग का देशी कट्टा, 01 स्टील रंग की ऑटोमेटिक पिस्तौल (स्वचालित), 01 खाली मैगजीन,भारी मात्रा में जिंदा कारतूस (7.65 mm, 9 mm, और 8 mm, 01 मोबाइल फोन (काले रंग का)

फरार अपराधियों तक पहुंचेगी पुलिस

गिरफ्तार आरोपी करण कुमार महतो जमशेदपुर के वर्मामाइंस इलाके का रहने वाला है। पुलिस का मानना है कि इस गिरफ्तारी से फरार अभियुक्त राजू लोहार और डकैती कांड के अन्य बचे हुए सुरागों तक पहुंचने में मदद मिलेगी।

छापेमारी टीम में शामिल अधिकारी

इस सफल ऑपरेशन में एसडीपीओ अजय केरकेट्टा के साथ बड़ाजामदा ओपी प्रभारी बालेश्वर उरांव, चंद्रशेखर, धनंजय सिंह, तकनीकी शाखा के अभय कुमार, सिमल यशदा और रिजर्व गार्ड के सशस्त्र बल शामिल थे।

More From Author

राजनगर: हेंसल गांव पहुंचा ‘न्याय का रथ’, चलंत लोक अदालत ने ग्रामीणों को दी कानूनी राहत

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का प्रस्तावित जमशेदपुर दौरा: दो जिलों के कप्तानों ने एनआईटी परिसर और रूट का किया सघन निरीक्षण, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.