बर्मामाइंस खालसा स्कूल में वार्षिक खेलकूद समारोह का भव्य आयोजन: कुलपति डॉ. रज्जी और एशियन गेम्स एथलीट केवल सिंह ने बढ़ाया बच्चों का उत्साह

Spread the love

जमशेदपुर: बर्मामाइंस स्थित खालसा मध्य एवं उच्च विद्यालय के प्रांगण में शुक्रवार को शैक्षणिक सत्र 2025-26 का वार्षिक खेलकूद समारोह अत्यंत हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने खेल भावना, अनुशासन और टीमवर्क की अद्भुत मिसाल पेश की।

दिग्गज हस्तियों ने की शिरकत

समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में अरका जैन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) एस.एस. रज्जी उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में एशियन गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले सरदार केवल सिंह, राष्ट्रीय चैंपियन श्रीमती सीमा केवल तथा बिहार मोटर्स के ओनर श्री शांडिल्य वीरेश शामिल हुए। इन दिग्गजों की उपस्थिति ने नन्हे खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत का कार्य किया।

परंपरागत मार्च पास्ट से हुआ आगाज

कार्यक्रम का शुभारंभ अनुशासित मार्च पास्ट के साथ हुआ, जिसमें खिलाड़ियों ने अतिथियों को सलामी दी। इसके बाद मुख्य अतिथियों द्वारा आकाश में रंग-बिरंगे गुब्बारे छोड़कर खेल भावना का संदेश दिया गया। खेल प्रभारी सरदार सुखदेव सिंह द्वारा मशाल प्रज्वलित कराई गई। ध्वजारोहण के पश्चात मुख्य अतिथि ने आधिकारिक रूप से खेलकूद समारोह के उद्घाटन की घोषणा की।

मैदान पर दिखा बच्चों का दमखम

प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के विद्यार्थियों ने दौड़ , रिले रेस, लंबी कूद और शॉट पुट जैसी स्पर्धाओं में अपना कौशल दिखाया। अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है और यह सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है। विद्यालय सचिव श्री सुखपाल सिंह और इंस्पेक्टर सरदार दलविंदर सिंह ने भी बच्चों को प्रोत्साहित किया।

सम्मान और अंक तालिका

समारोह के अंत में विजेताओं को मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। हाउसवार अंक तालिका के अनुसार परिणामों की घोषणा की गई जिसमे प्रथम स्थान: साहिबज़ादा फतेह सिंह हाउस,द्वितीय स्थान: साहिबजादा जोरावर सिंह हाउस और तृतीय स्थान: साहिबजादा जुझार सिंह हाउस को मिला।

अतिथियों का सम्मान और आभार प्रकट किया गया

गुरुद्वारा के वाइस प्रेसिडेंट सरदार हरभजन सिंह और जनरल सेक्रेटरी सरदार जोगा सिंह द्वारा अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय परिवार की ओर से उन्हें स्मृति चिन्ह भी भेंट किए गए। कार्यक्रम के सफल समापन पर स्कूल सहायक सचिव सरदार सतबीर सिंह “सोमू” ने सभी अतिथियों, शिक्षकों और अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापन किया और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

More From Author

जमशेदपुर: आस्था पर प्रहार करने वाला चोर 24 घंटे में गिरफ्तार, कदमा पुलिस ने मंदिर से चोरी हुआ सारा सामान किया बरामद

‘संभव’ संस्था ने स्पेशल बच्चों संग बांटी क्रिसमस की खुशियां,उपहार पाकर खिल उठे नन्हे चेहरे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.