
जमशेदपुर: खुशियां बांटने से बढ़ती हैं, इसी संदेश के साथ ‘संभव’ संस्था के सदस्यों ने कदमा स्थित ‘स्पेशल स्कूल ऑफ जॉय’ (चाइल्ड हेल्थ फाउंडेशन द्वारा संचालित) में विशेष बच्चों के साथ क्रिसमस का पर्व मनाया। इस दौरान स्कूल परिसर का माहौल उत्साह और अपनेपन से सराबोर नजर आया।
सांता बनकर पहुंचे सदस्य, बच्चों को बांटे उपहार
क्रिसमस के उपलक्ष्य में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में संस्था की ओर से बच्चों के बीच टेडी बेयर, सांता कैप, कप केक, चिप्स और चॉकलेट का वितरण किया गया। जैसे ही बच्चों के हाथों में रंग-बिरंगे उपहार और लाल क्रिसमस कैप पहुंची, उनके चेहरों पर मासूम मुस्कान बिखर गई। बच्चों ने संगीत और मस्ती के बीच इस पल का भरपूर आनंद लिया।
“ये बच्चे समाज की अनमोल धरोहर”: भरत सिंह
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संभव संस्था के मुख्य संरक्षक श्री भरत सिंह ने कहा, “विशेष बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाना ही इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य है। ये बच्चे समाज की धरोहर हैं। इनके समुचित विकास और इन्हें मुख्यधारा से जोड़ने के लिए हम सभी को आगे आना चाहिए। हमारा छोटा सा प्रयास इनके जीवन में बड़ा बदलाव ला सकता है।”
प्रेम और सेवा का संदेश
संस्था की अध्यक्ष सारिका सिंह ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि क्रिसमस प्रेम, सेवा और करुणा का पर्व है। इन बच्चों के साथ समय बिताकर और उनके साथ खुशियां साझा कर आत्मिक सुख की अनुभूति होती है। उन्होंने समाज के हर वर्ग से अपील की कि वे ऐसे बच्चों को अपनापन दें और उनके साथ जुड़ें।
इनकी रही गरिमामय उपस्थिति
इस नेक पहल के दौरान संभव संस्था के मुख्य संरक्षक भरत सिंह, अध्यक्ष सारिका सिंह, उपाध्यक्ष अंजुला सिंह और राजेश सिंह मौजूद थे। वहीं, स्पेशल स्कूल ऑफ जॉय के चेयरमैन चंद्रभान सिंह सहित स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने संस्था के इस प्रयास की सराहना की। सभी ने मिलकर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उनके साथ यादगार पल बिताए।
