LD-3 TSCR विभाग ने निकाली भव्य वॉकथॉन, अधिकारियों और कर्मचारियों ने कदम से कदम मिलाकर दिखाई एकजुटता

Spread the love

जमशेदपुर: टाटा स्टील के LD-3 TSCR JDC द्वारा स्वास्थ्य और जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रविवार को विभागीय वॉकथॉन का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के जरिए कर्मचारियों को ‘स्वस्थ तन-स्वस्थ मन’ और सक्रिय जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।

जुबली पार्क से हुआ वॉकथॉन का आगाज

वॉकथॉन का औपचारिक शुभारंभ सुबह जुबली पार्क स्थित संस्थापक जमशेद जी नसरवान जी टाटा की प्रतिमा के समक्ष हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन विभागीय चीफ रविन्द्र विजय संघवाई, टाटा वर्कर्स यूनियन के सहायक सचिव श्याम बाबू और जेडीसी चेयरमैन शिवरंजन ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर अतिथियों ने फिटनेस को वर्तमान समय की सबसे बड़ी आवश्यकता बताया।

अनुशासन के साथ दिया सेहत का संदेश

वॉकथॉन में विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में और अत्यंत उत्साह के साथ भाग लिया। प्रतिभागियों ने निर्धारित मार्ग पर अनुशासित ढंग से पैदल यात्रा की। रास्ते भर “फिट इंडिया” और “सक्रिय जीवनशैली” के नारों के साथ कर्मियों ने शहरवासियों को नियमित व्यायाम और सकारात्मक जीवनशैली के प्रति जागरूक किया।

टीम वर्क और तालमेल की दिखी झलक

आयोजन के दौरान वक्ताओं ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से न केवल शारीरिक स्वास्थ्य बेहतर होता है, बल्कि कार्यस्थल पर आपसी सहयोग और टीम भावना भी मजबूत होती है। जेडीसी के पदाधिकारियों ने इस वॉकथॉन को विभाग के भीतर एक नई ऊर्जा भरने वाला कदम बताया।

इनका रहा सराहनीय योगदान

इस आयोजन को सफल बनाने में आयोजन समिति और विभागीय कर्मियों की अहम भूमिका रही। मुख्य रूप से वंशीधर महतो, विकास दास, मृत्युंजय कुमार मिश्र, उमेश सिंह, चंदन गुप्ता, श्याम पासवान, अंकित अग्रवाल, मोहन कुमार और मणिरत्नम पोरवाल का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में आयोजन समिति ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इस तरह के आयोजन जारी रखने का संकल्प लिया।

More From Author

जमशेदपुर: एमजीएम अस्पताल में ‘डॉग बाइट’ के मरीजों की बाढ़, रोजाना पहुंच रहे 80 केस; सर्दी बढ़ने के साथ बढ़ा कुत्तों का आतंक

सरयू राय का बड़ा ऐलान— “फरवरी 2026 में जर्मन विशेषज्ञों के साथ होगा दामोदर का पुन: अध्ययन”, सत्तातंत्र और प्रदूषण के ‘गठजोड़’ पर बरसे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.