
सरायकेला। जिला पुलिस कार्यालय के सभागार में सोमवार को पुलिस अधीक्षक मुकेश लूणायत की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस बैठक में जिले की सुरक्षा व्यवस्था, लंबित कांडों के निष्पादन और आगामी त्यौहारों व वीवीआईपी कार्यक्रमों को लेकर रणनीति तैयार की गई। एसपी ने स्पष्ट किया कि जिले में अपराध नियंत्रण और विधि-व्यवस्था से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
त्यौहारों और ‘खरसावां शहीद दिवस’ पर कड़ी सुरक्षा
आगामी दिनों में क्रिसमस, नववर्ष और खरसावां शहीद दिवस के साथ-साथ जिले में प्रस्तावित वीवीआईपी भ्रमण कार्यक्रमों को देखते हुए एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने और संवेदनशील इलाकों में पुलिस की गश्त (दृश्यता) बढ़ाने पर जोर दिया गया है।
नशे के खिलाफ ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ की तैयारी
नशीले पदार्थों और ब्राउन शुगर की बिक्री के विरुद्ध अभियान को और तेज करने का निर्देश देते हुए एसपी ने कड़े तेवर दिखाए। उन्होंने कहा कि NDPS एक्ट के तहत दर्ज मामलों के आदतन अपराधियों को चिन्हित करें।ऐसे अपराधियों के विरुद्ध PIT NDPS (निवारक निरोध) और निगरानी प्रस्ताव खोलने हेतु अविलंब रिपोर्ट भेजें।अवैध शराब की भट्टियों और इसकी तस्करी के विरुद्ध लगातार प्रभावी छापेमारी जारी रखें।
डायल 112 का शानदार प्रदर्शन: 9 मिनट में पहुंच रही पुलिस
समीक्षा के दौरान जिले की डायल 112 सेवा का प्रदर्शन बेहद सराहनीय पाया गया। नवंबर माह में डायल 112 का औसत रिस्पॉन्स टाइम मात्र 9 मिनट 19 सेकंड रहा। इस त्वरित सेवा के लिए एसपी ने संबंधित पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया।
अपराध नियंत्रण और ‘प्रहरी’ पहल की समीक्षा
एसपी ने अपराध नियंत्रण और सुगम यातायात के लिए शुरू की गई ‘प्रहरी’ पहल की समीक्षा की। उन्होंने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाकर असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसके अलावा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए व्यापक जागरूकता अभियान चलाने को कहा गया।साइबर कांडों की रोकथाम और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कांडों के त्वरित निष्पादन के निर्देश दिए गए।अनुसंधान की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए ई-साक्ष्य ऐप के अनिवार्य और प्रभावी उपयोग की थानावार समीक्षा की गई।
बैठक में उपस्थित अधिकारी
इस अपराध गोष्ठी में सरायकेला और चांडिल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी , पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), सभी थाना प्रभारी, अंचल निरीक्षक और विभिन्न शाखाओं के प्रभारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
