
जमशेदपुर:मानगो-डिमना मुख्य सड़क के अंत में नवनिर्मित एमजीएम मेडिकल कॉलेज के समीप अपनी छोटी सी दुकान सजाने वाले फुटकर सब्जी विक्रेताओं ने सुरक्षाकर्मियों के व्यवहार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। विक्रेताओं का आरोप है कि एमजीएम अस्पताल में तैनात होमगार्ड के जवान उनके साथ लगातार अभद्र व्यवहार कर रहे हैं और रोजगार छीनने की धमकी दे रहे हैं।
2 घंटे की रोजी-रोटी पर संकट
पीड़ित सब्जी विक्रेताओं ने अपनी समस्या साझा करते हुए बताया कि वे प्रतिदिन सुबह 3:00 बजे उठकर अपने खेतों और बगीचों से 4-5 किलो ताजी सब्जी लाते हैं। सुबह सवेरे मात्र दो घंटे (सुबह 7 से 9 बजे के बीच) दुकानदारी कर वे अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। लेकिन पिछले दो दिनों से होमगार्ड के जवान उन्हें डरा-धमका रहे हैं, भद्दी गालियां दे रहे हैं और उनकी सब्जी फेंक देने की धमकी दे रहे हैं।
विकास सिंह ने दी चेतावनी: “बेवजह तंग करना बंद करें जवान”
मामले की जानकारी मिलते ही भाजपा के पूर्व नेता विकास सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने सब्जी विक्रेताओं के प्रति एकजुटता दिखाते हुए कहा ये गरीब लोग अस्पताल के रास्ते में कोई बाधा उत्पन्न नहीं करते हैं। अस्पताल प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी छोड़कर होमगार्ड के जवान बेवजह रोज कमाने-खाने वालों को तंग कर रहे हैं। खाकी का धौंस जमाकर अपशब्द बोलना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकार का नियम होना चाहिए कि पहले उन्हें कहीं बसाया जाए, तब उजाड़ा जाए।”
उपायुक्त से की जाएगी शिकायत
विकास सिंह ने दुकानदारों को भरोसा दिलाया कि उनकी इस समस्या से उपायुक्त (पूर्वी सिंहभूम) को अवगत कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि अस्पताल की सुरक्षा सुनिश्चित करना जवानों का काम है, न कि सड़क पर मेहनत कर रहे किसानों और छोटे विक्रेताओं का उत्पीड़न करना।
सैकड़ों विक्रेताओं ने जताया विरोध
विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से सावन पटवा, सूरज प्रसाद, सुरेश गोराई, काजल सेन, उज्जवल पटवा, वासुदेव मंडल, हलदर महतो, गणेश गोराई, प्रकाश डे, महेश गोराई, संजीव साव, चरणजीत साहू, निमाई घोष, दीपन प्रसाद, मेघनाथ गोराई, सुखनू महतो, बबीता सिंह, खुशबू देवी, संजय घोष, प्रदीप पटवा, मन्नू गोराई और अमित दास सहित सैकड़ों फुटकर विक्रेता शामिल थे।इन सभी ने एक सुर में कहा कि यदि उन्हें वहां से जबरन हटाया गया या उनके साथ बदसलूकी जारी रही, तो वे उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे क्योंकि यह उनके परिवार के अस्तित्व का सवाल है।
