
रामगढ़ (भुरकुंडा): रामगढ़ जिले के भुरकुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत भुरकुंडा रोड टेकर स्टैंड स्थित ‘विजय ज्वेलर्स’ में हुई भीषण डकैती की घटना के 10 दिन बीत जाने के बाद भी अपराधियों की गिरफ्तारी न होने पर स्थानीय व्यापारियों में आक्रोश है। इस बीच, मंगलवार को बड़कागांव के नवनियुक्त विधायक रोशन लाल चौधरी विजय ज्वेलर्स पहुँचे और दुकान संचालकों से मुलाकात कर स्थिति का जायजा लिया।
संचालकों से ली घटना की पूरी जानकारी
विधायक रोशन लाल चौधरी ने दुकान संचालक किशोरी वर्मा और अजय वर्मा से मुलाकात कर उस दिन हुई वारदात की पूरी जानकारी ली। संचालकों ने बताया कि किस तरह नकाबपोश अपराधियों ने हथियारों के बल पर दुकान में लूटपाट की और दहशत फैलाकर फरार हो गए। विधायक ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया और आश्वासन दिया कि वे इस न्याय की लड़ाई में उनके साथ खड़े हैं।
पुलिस अधीक्षक से हुई बात, जल्द खुलासे का मिला आश्वासन
दुकान का निरीक्षण करने के बाद विधायक ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्होंने इस गंभीर मामले को लेकर रामगढ़ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार से फोन पर विस्तृत चर्चा की है।एसपी ने विधायक को आश्वस्त किया है कि पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही हैं और जल्द ही इस कांड का उद्भेदन कर दोषियों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। विधायक ने स्पष्ट कहा कि यदि पुलिस जल्द कार्रवाई नहीं करती है, तो वे चुप नहीं बैठेंगे।
कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल
विधायक रोशन लाल चौधरी ने क्षेत्र की कानून-व्यवस्था पर चिंता जताते हुए कहा, “अगर स्थानीय स्तर पर न्याय मिलने में देरी हुई, तो मैं इस मामले को लेकर राज्य के डीजीपी और मुख्यमंत्री से भी मुलाकात करूँगा।” उन्होंने मांग की कि व्यापारियों को सुरक्षा प्रदान करना सरकार और प्रशासन की प्राथमिकता होनी चाहिए।
व्यापारियों से सुरक्षा पर संवाद
दौरे के दौरान विधायक ने स्थानीय टेकर स्टैंड और आसपास के व्यापारियों से भी संवाद किया। व्यापारियों ने क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाने और प्रमुख चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे दुरुस्त करने की मांग की। विधायक ने आश्वासन दिया कि वे सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए प्रशासनिक स्तर पर हर संभव प्रयास करेंगे।
