गिरिडीह में बड़ा साइबर क्रैकडाउन: 85 लाख की काली कमाई करने वाले 3 शातिर अपराधी गिरफ्तार, एयरटेल पेमेंट बैंक के अधिकारी बनकर करते थे ठगी

Spread the love

गिरिडीह: जिले की पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। एसपी डॉ. विमल कुमार के निर्देश पर चलाए गए विशेष अभियान में तीन ऐसे शातिर ठगों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्होंने ठगी के जरिए लाखों की संपत्ति अर्जित कर रखी थी। पकड़े गए अपराधियों में एक पूर्व में जेल जा चुका आदतन अपराधी भी शामिल है।

प्रतिबिंब पोर्टल की सूचना पर जंगल में छापेमारी

गिरिडीह एसपी डॉ. विमल कुमार ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि ‘प्रतिबिंब पोर्टल’ के माध्यम से गुप्त सूचना मिली थी कि गांडेय थाना क्षेत्र के कच्छेल गांव स्थित तेलखरी जंगल के पास कुछ अपराधी सक्रिय हैं। सूचना मिलते ही साइबर डीएसपी आबिद खान के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने पूरी घेराबंदी कर जंगल के पास से तीनों अपराधियों को रंगे हाथ दबोच लिया।

इन अपराधियों की हुई गिरफ्तारी

खुर्शीद अंसारी: निवासी धरलेटो, गांडेय (गिरिडीह),आलमगीर अंसारी: निवासी चेतनारी (देवघर) और मो. शराफत अंसारी: निवासी झिलुआ (देवघर)।

ठगी का तरीका: फर्जी APK फाइल और कस्टमर केयर का जाल

पूछताछ में अपराधियों ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए। ये लोग ठगी के लिए आधुनिक तरीकों का इस्तेमाल करते थे। गूगल पर अपना मोबाइल नंबर विभिन्न सर्विस कंपनियों के कस्टमर केयर के रूप में दर्ज कर देते थे।एयरटेल पेमेंट बैंक के अधिकारी बनकर लोगों को फोन करना और विभिन्न बैंकों के वॉलेट की फर्जी एपीके (APK) फाइल लिंक भेजकर डेटा और पैसा चोरी करना। ये अपराधी अन्य साइबर ठगों को फर्जी सिम कार्ड और एटीएम कार्ड भी उपलब्ध कराते थे।

करोड़ों की संपत्ति और आपराधिक इतिहास

एसपी ने बताया कि पकड़े गए अपराधी अंतरराज्यीय स्तर पर सक्रिय थे।मो. शराफत अंसारी के खिलाफ छत्तीसगढ़ (बिलासपुर) और उत्तराखंड (रुद्रपुर) में मामले दर्ज हैं। वह पहले भी जेल जा चुका है। ठगी की काली कमाई से उसने 60 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति बनाई है और उसके पास अपनी महिंद्रा XUV गाड़ी भी है।आलमगीर अंसारी ने भी साइबर ठगी के जरिए 25 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति अर्जित की है।

बरामद सामान

पुलिस ने अपराधियों के पास से भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और दस्तावेज बरामद किए हैं जिसमे 8 मोबाइल फोन और 10 सिम कार्ड,2 बाइक और 2 एटीएम कार्ड,आधार कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस है।

पुलिस टीम की सराहना

इस सफल छापेमारी अभियान में साइबर डीएसपी आबिद खान, साइबर थाना प्रभारी रामेश्वर भगत, पुलिस निरीक्षक गुंजन कुमार, रामप्रवेश यादव, संजय कुमार मुखियार, अमरनाथ प्रसाद और संदीप कुमार वर्मा सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। एसपी डॉ. विमल कुमार ने साफ चेतावनी दी है कि जिले में साइबर अपराधियों के सफाए तक यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।

More From Author

भुरकुंडा ज्वेलर्स डकैती कांड: विधायक रोशन लाल चौधरी ने लिया स्थिति का जायजा, बोले ‘जरूरत पड़ी तो डीजीपी और सीएम से भी मिलेंगे’

सरायकेला-खरसावां में नव नियुक्त सहायक आचार्यों का विरोध, एसओपी की अनदेखी का आरोप; उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.