आईआईटी बॉम्बे में एनआईटी जमशेदपुर का जलवा: ‘टेकफेस्ट 2025’ की नेशनल एयरोमॉडलिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी, बने उपविजेता

Spread the love

जमशेदपुर: राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान जमशेदपुर के छात्रों ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी तकनीकी श्रेष्ठता का लोहा मनवाया है। संस्थान के एयरोमॉडलिंग क्लब (टीम फीनिक्स) ने एशिया के सबसे बड़े टेक-फेस्ट, IIT बॉम्बे ‘टेकफेस्ट 2025’ के दौरान आयोजित राष्ट्रीय एयरोमॉडलिंग प्रतियोगिता में द्वितीय उपविजेता का स्थान हासिल कर संस्थान और शहर का नाम रोशन किया है।

400 टीमों के बीच कड़ी टक्कर, पोडियम पर जमाया कब्जा

21 से 23 दिसंबर तक आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देश भर के इंजीनियरिंग संस्थानों की लगभग 400 टीमों ने हिस्सा लिया था। प्रतियोगिता तीन कठिन चरणों में विभाजित थी। तकनीकी डिजाइन के आधार पर 400 में से केवल 80 टीमों को शॉर्टलिस्ट किया गया, जिसमें टीम फीनिक्स ने शानदार शुरुआत की। इस चरण में टीम के विमान ने 16 गोल्फ बॉल्स के साथ सफल उड़ान भरी। अंतिम दौर में टीम ने उत्कृष्ट इंजीनियरिंग का प्रदर्शन करते हुए 51 गोल्फ बॉल्स का सफल परिवहन किया और पोडियम पर अपनी जगह सुनिश्चित की।

तकनीकी कौशल और टीमवर्क की जीत

टीम को इस मुकाम तक पहुँचाने में 14वीं और 15वीं पीढ़ी के छात्रों का साझा योगदान रहा।14वीं पीढ़ी (अनुभवी सदस्य) में अनुज कुमार (टीम कैप्टन), एकांग्श साह, जय कृष्ण प्रमाणिक, राजन्या सरकार और अमित सिंह और 15वीं पीढ़ी (उभरते सितारे) में सोहम देशपांडे, प्रतिभा कुमारी, आस्था मोहंती, अक्षित यादव और अवनी महेश्वरी का योगदान रहा।

संस्थान के नेतृत्व का मिला मार्गदर्शन

टीम की इस सफलता के पीछे संस्थान के निदेशक प्रो. गौतम सूत्रधार का कुशल मार्गदर्शन रहा। इसके साथ ही प्रो. सतीश कुमार (डीन, रिसर्च), डॉ. पी. कुमार (विभागाध्यक्ष, मैकेनिकल) और डॉ. दीपक कुमार (फैकल्टी-इन-चार्ज) के निरंतर सहयोग ने छात्रों का मनोबल बढ़ाया।

नवाचार का नया केंद्र बना एनआईटी जमशेदपुर

यह उपलब्धि केवल एक ट्रॉफी नहीं, बल्कि एनआईटी जमशेदपुर के सशक्त तकनीकी पारिस्थितिकी तंत्र और नवाचार के प्रति समर्पण को दर्शाती है। हाल ही में संस्थान में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी इनक्यूबेशन सेंटर की सराहना की थी, और अब इस जीत ने साबित कर दिया है कि यहाँ के छात्र एयरोमॉडलिंग और रोबोटिक्स के क्षेत्र में देश का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं।

More From Author

सरायकेला-खरसावां में नव नियुक्त सहायक आचार्यों का विरोध, एसओपी की अनदेखी का आरोप; उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

जमशेदपुर: बकरी चोर से ‘डॉन’ बनने चला था शातिर अपराधी, सिटी एसपी ने आई-20 कार सवार तीन बदमाशों को हथियार के साथ दबोचा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.