
पटमदा : पटमदा प्रखंड की गोबरघुसी पंचायत के ग्रामीणों के लिए बुधवार का दिन नई सौगात लेकर आया। क्षेत्र की वर्षों पुरानी समस्या को देखते हुए मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के अंतर्गत रानी झरना में 1 करोड़ 90 लाख रुपये की लागत से स्वीकृत पुलिया निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया गया।
विधायक प्रतिनिधि और जिला पार्षद ने किया शिलान्यास
पुलिया निर्माण कार्य का शुभारंभ विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू और जिला पार्षद प्रदीप बेसरा ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर और शिलापट्ट का अनावरण कर किया। इस दौरान ग्रामीणों में भारी उत्साह देखा गया, क्योंकि यह पुलिया उनके आवागमन की बाधाओं को दूर करने में मील का पत्थर साबित होगी।
बरसात में लकड़ी के सहारे कटता था सफर
शिलान्यास के अवसर पर विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू ने बताया कि रानी झरना नाला पर पुल नहीं होने के कारण ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। खासकर बरसात के मौसम में नाला उफान पर होने के कारण गाँव का संपर्क कट जाता था। विवश होकर ग्रामीण हर साल आपसी सहयोग से लकड़ी की अस्थायी पुलिया का निर्माण करते थे, जो काफी जोखिम भरा होता था।
मुख्यालय से सीधे जुड़ेंगे ग्रामीण
विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि ग्रामीणों की इस तकलीफ को देखते हुए जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने प्राथमिकता के आधार पर इस पुल निर्माण की स्वीकृति दिलाई है। 1.90 करोड़ की इस परियोजना के पूर्ण होते ही स्थानीय लोग प्रखंड मुख्यालय से सीधे जुड़ सकेंगे और आपातकालीन स्थितियों में एम्बुलेंस या अन्य वाहनों का आना-जाना सुगम हो जाएगा।
इनकी रही गरिमामयी उपस्थिति
इस ऐतिहासिक अवसर पर झामुमो और भाजपा दोनों ही दलों के प्रतिनिधि और स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे। प्रमुख रूप से झामुमो नेता सुभाष कर्मकार, भाजपा पटमदा मंडल के बासुदेव मंडल, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अश्विनी महतो, 20 सूत्री अध्यक्ष कालीपद महतो, ग्राम प्रधान बेलू सिंह, खगेन सिंह, नीलरतन पाल, सिजेन हेंब्रम, सुफल टुडू और सोनारतन सिंह आदि ने भाग लिया।
