चाकुलिया: नागानल मंदिर में 16 जनवरी से मकर महोत्सव का आगाज़, थाना प्रभारी ‘चांदनी’ चढ़ाकर करेंगे उद्घाटन; तैयारियों में जुटी कमेटी

Spread the love

चाकुलिया: नगर पंचायत स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल नागानल मंदिर में इस वर्ष भी मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में दो दिवसीय भव्य मकर महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। श्रद्धालुओं की अटूट आस्था के प्रतीक इस मंदिर में आगामी 16 और 17 जनवरी को महोत्सव और विशाल मेले का आयोजन होगा।

थाना प्रभारी करेंगे महोत्सव का शुभारंभ

मंदिर कमेटी के अध्यक्ष राज मिश्रा ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि दशकों पुरानी परंपरा के अनुसार, महोत्सव का औपचारिक उद्घाटन 16 जनवरी को चाकुलिया के थाना प्रभारी द्वारा किया जाएगा। परंपरा के मुताबिक, थाना प्रभारी नागा बाबा के दरबार में चांदनी (पवित्र चादर) चढ़ाकर और विशेष पूजा-अर्चना कर उत्सव की शुरुआत करेंगे। इसके पश्चात ही श्रद्धालुओं के लिए विधिवत पूजा और दर्शन का सिलसिला शुरू होगा।

धार्मिक कार्यक्रम और मेले का आकर्षण

मकर महोत्सव के दौरान मंदिर परिसर में विभिन्न प्रकार के धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।16 और 17 जनवरी को मंदिर के आसपास के क्षेत्रों में मेले का आयोजन होगा, जिसमें स्थानीय और दूर-दराज से आने वाले व्यापारियों की दुकानें सजेंगी।मकर संक्रांति पर आयोजित होने वाले इस उत्सव में चाकुलिया ही नहीं, बल्कि ओडिशा और पश्चिम बंगाल से भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुँचते हैं।

युद्धस्तर पर जारी है साफ-सफाई

महोत्सव की महत्ता को देखते हुए मंदिर कमेटी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में साफ-सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया है। श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो, इसके लिए पेयजल और सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।

नागानल मंदिर की महत्ता

चाकुलिया स्टेशन से लगभग एक किलोमीटर दक्षिण में हवाई पट्टी के समीप स्थित नागानल मंदिर अपनी विशेष धार्मिक मान्यता के लिए जाना जाता है। यहाँ साल भर भक्त दर्शन के लिए आते हैं, लेकिन मकर महोत्सव के समय यहाँ का नजारा बेहद दिव्य और उत्साहपूर्ण होता है। स्थानीय लोगों के लिए यह मंदिर और यहाँ का मकर महोत्सव उनकी सांस्कृतिक पहचान का एक अभिन्न हिस्सा है।

More From Author

पटमदा: रानी झरना के ग्रामीणों को मिलेगा ‘लकड़ी के पुल’ से छुटकारा, 1.90 करोड़ की लागत से बनने वाली पुलिया का हुआ शिलान्यास

महिला सुरक्षा से लेकर आपात सेवा तक सरायकेला-खरसावाँ पुलिस का रिकॉर्ड प्रदर्शन, 2025 में कई क्षेत्रों में रचा कीर्तिमान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.