महिला सुरक्षा से लेकर आपात सेवा तक सरायकेला-खरसावाँ पुलिस का रिकॉर्ड प्रदर्शन, 2025 में कई क्षेत्रों में रचा कीर्तिमान

Spread the love

आदित्यपुर। महिला एवं बच्चों की सुरक्षा, अपराध नियंत्रण, आपातकालीन सेवाओं और नागरिक सुविधाओं के क्षेत्र में सरायकेला-खरसावाँ पुलिस ने वर्ष 2025 में ऐतिहासिक उपलब्धियाँ दर्ज की हैं। गृह मंत्रालय की प्रमुख योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और पुलिस की सतत निगरानी के कारण जिला पुलिस ने कई राष्ट्रीय मानकों को हासिल करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।

महिला व बाल सुरक्षा में बड़ी सफलता, ITSSO के तहत 100% अनुसंधान अनुपालन

महिला एवं बच्चों के विरुद्ध यौन अपराधों के मामलों में सरायकेला-खरसावाँ पुलिस ने इन्वेस्टिगेशन ट्रैकिंग सिस्टम फॉर सेक्सुअल ऑफेंसेस (ITSSO) के तहत वर्ष 2025 में शत-प्रतिशत अनुसंधान अनुपालन दर हासिल की है।01 जनवरी से 31 दिसंबर 2025 के बीच जिले में कुल 33 यौन अपराध के कांड दर्ज किए गए। इनमें से 30 मामलों में 60 दिनों के भीतर अनुसंधान पूर्ण कर आरोपपत्र दाखिल किया गया। शेष 3 मामलों में भी गिरफ्तारी हो चुकी है और निर्धारित समयसीमा के भीतर आरोपपत्र दाखिल किया जाएगा।यह उपलब्धि दर्शाती है कि जिला पुलिस महिला एवं बाल अपराधों के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस नीति’ के साथ संवेदनशीलता और तत्परता से कार्य कर रही है।

अपराध नियंत्रण में बड़ी उपलब्धि, दर्ज कांडों से 33.47% अधिक मामलों का निष्पादन

अपराध नियंत्रण और लंबित मामलों के निस्तारण में भी पुलिस ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की है।
वर्ष 2025 (जनवरी से नवंबर) के दौरान —
• कुल दर्ज कांड: 1422
• कुल निष्पादित कांड: 1898

अर्थात दर्ज मामलों की तुलना में 476 अधिक कांडों (33.47%) का निष्पादन किया गया। इससे जिले में लंबित मामलों की संख्या में भारी कमी आई है और न्याय प्रक्रिया को गति मिली है।

डायल 112 सेवा में ऐतिहासिक सुधार, रिस्पॉन्स टाइम 21 मिनट से घटकर 9 मिनट

आपातकालीन सेवा डायल 112 के तहत पुलिस की प्रतिक्रिया क्षमता में अभूतपूर्व सुधार दर्ज किया गया है।
जहाँ जनवरी 2025 में औसत रिस्पॉन्स टाइम लगभग 21 मिनट था, वहीं नवंबर 2025 तक यह घटकर मात्र 9 मिनट 19 सेकंड रह गया।माह-दर-माह आंकड़ों में निरंतर सुधार देखा गया, जो पुलिस की बेहतर मॉनिटरिंग और फील्ड रिस्पॉन्स को दर्शाता है। संकट की घड़ी में यह तेजी आम नागरिकों के लिए जीवनरक्षक साबित हो रही है।

पासपोर्ट सत्यापन में रिकॉर्ड तेजी, 6–7 दिन में 100% निस्तारण

नागरिक सेवाओं में भी सरायकेला-खरसावाँ पुलिस ने नया मानक स्थापित किया है।
वर्ष 2025 के जुलाई से दिसंबर तक पासपोर्ट सत्यापन के 100% मामले 15 दिनों के भीतर, औसतन 6 से 7 दिनों में पूरे किए गए।

पिछले वर्षों की तुलना करें तो —
• 2022 में औसत समय 26 दिन
• 2023 में 17 दिन
• 2024 में 16 दिन
• 2025 में घटकर मात्र 6–7 दिन

विशेष रूप से छात्रों और रोजगार के लिए देश-विदेश जाने वाले युवाओं को इसका सीधा लाभ मिल रहा है।

सरायकेला-खरसावाँ पुलिस का लक्ष्य आने वाले समय में इन सेवाओं को और अधिक प्रभावी और जनोन्मुखी बनाना है: मुकेश कुमार लुनायत, एसपी सरायकेला

More From Author

चाकुलिया: नागानल मंदिर में 16 जनवरी से मकर महोत्सव का आगाज़, थाना प्रभारी ‘चांदनी’ चढ़ाकर करेंगे उद्घाटन; तैयारियों में जुटी कमेटी

NH-33 पारडीह काली मंदिर में नए साल पर जुटेगा साधु-संतों का जमावड़ा, 40 हजार श्रद्धालु चखेंगे महाप्रसाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.