
जमशेदपुर:झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी द्वारा खेल और राजनीति के अनूठे संगम का आयोजन होने जा रहा है। आगामी 10 और 11 जनवरी 2026 को बिष्टूपुर स्थित को-ऑपरेटिव कॉलेज मैदान में दिशोम गुरु शिबू सोरेन मेमोरियल कप’ का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट झामुमो के कार्यकर्ताओं और नेताओं को समर्पित होगा।
महापुरुषों की जयंती को समर्पित आयोजन
झामुमो जिला समिति के सदस्य विक्टर सोरेन ने कार्यक्रम की औपचारिक घोषणा करते हुए बताया कि यह टूर्नामेंट झारखंड के जननायक दिशोम गुरु शिबू सोरेन एवं पूर्व सांसद शहीद सुनील महतो की जन्म जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित की जा रही है। इसका उद्देश्य पार्टी के आदर्शों और शहीदों की याद को खेल के माध्यम से जीवंत रखना है।
सिर्फ झामुमो परिवार के लिए होगा मुकाबला
इस टूर्नामेंट की सबसे खास बात यह है कि इसमें पेशेवर खिलाड़ी नहीं, बल्कि झामुमो के सिपाही मैदान पर चौके-छक्के लगाते नजर आएंगे।जिले के विभिन्न प्रखंडों से चयनित कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी। मैदान पर उतरने वाले खिलाड़ी से लेकर टीम के कप्तान तक केवल झामुमो के कार्यकर्ता और नेता ही होंगे।
कार्यकर्ताओं के बीच बढ़ेगा आपसी तालमेल
विक्टर सोरेन ने कहा कि इस आयोजन का एक मुख्य उद्देश्य पार्टी के भीतर सांगठनिक मजबूती लाना है।मैदान पर एक साथ पसीना बहाने से विभिन्न प्रखंडों के कार्यकर्ताओं के बीच आपसी परिचय बढ़ेगा और तालमेल मजबूत होगा। राजनीति की भागदौड़ के बीच यह टूर्नामेंट कार्यकर्ताओं के लिए एक मानसिक ताजगी और एकजुटता का प्रभावी मंच साबित होगा।”
तैयारियां जोरों पर
दो दिवसीय इस आयोजन को लेकर को-ऑपरेटिव कॉलेज मैदान में पिच और दर्शकों की दीर्घा तैयार की जा रही है। टूर्नामेंट के उद्घाटन और समापन समारोह में झामुमो के कई दिग्गज नेताओं और मंत्रियों के शामिल होने की संभावना है। विजेता और उपविजेता टीमों के लिए आकर्षक पुरस्कारों की भी घोषणा की गई है।
