
जमशेदपुर: लौहनगरी में नशे के अवैध कारोबार ने एक और जान ले ली है। रविवार देर रात बिरसानगर थाना क्षेत्र के जोन नंबर-6 स्थित जंगली इलाके में ब्राउन शुगर के सौदे को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए। इस हिंसक झड़प में जुगसलाई निवासी एक युवक की चापड़ से वार कर बेरहमी से हत्या कर दी गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल है।
नशे के सौदे में खूनी मोड़
मृतक की पहचान जुगसलाई पुरानी बस्ती निवासी सोहेल अहमद (22 वर्ष) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, रविवार रात सोहेल और उसका साथी अब्दुल सूफियान बिरसानगर जोन नंबर-6 के पास जंगल में ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री के सिलसिले में कुछ लोगों से मिलने पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि वहां पैसों या नशे की मात्रा को लेकर विवाद शुरू हुआ, जो देखते ही देखते खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया।
चापड़ से किया वार, जान बचाकर भागा साथी
विवाद बढ़ने पर दूसरे गुट के अपराधियों ने धारदार हथियार (चापड़) निकाल लिया और सोहेल पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। सोहेल के शरीर पर गहरे जख्म होने के कारण उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बीच-बचाव करने आए अब्दुल सूफियान पर भी हमला किया गया। वह गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागने में सफल रहा और सीधे बिरसानगर थाने पहुंचकर पुलिस को सूचना दी।
पुलिस की कार्रवाई: दो हिरासत में
सूचना मिलते ही बिरसानगर थाना पुलिस सक्रिय हुई और घायल सूफियान को तुरंत इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा गया। पुलिस की एक टीम ने रात में ही जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया और सोहेल के शव को कब्जे में लिया।पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इलाके में छापेमारी की और संदेह के आधार पर दो युवकों को हिरासत में लिया है। घटनास्थल से पुलिस को खून से सने कपड़े और कुछ अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद हुए हैं, जिन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है।
