
जमशेदपुर: लौहनगरी के कोऑपरेटिव कॉलेज मैदान में आज से ‘दिशोम गुरु शिबू सोरेन मेमोरियल कप’ क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार शुभारंभ हुआ। झारखंड मुक्ति मोर्चा पूर्वी सिंहभूम जिला इकाई द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट के उद्घाटन सत्र में पार्टी के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने दिशोम गुरु शिबू सोरेन के चित्र पर माल्यार्पण कर और खुद बल्लेबाजी कर प्रतियोगिता की शुरुआत की।
राजनीति के धुरंधर अब खेल के मैदान में
इस टूर्नामेंट की सबसे खास बात यह है कि झामुमो के नेता और कार्यकर्ता राजनीति की बिसात छोड़ अब क्रिकेट की पिच पर पसीना बहाते नजर आ रहे हैं।यह टूर्नामेंट टेनिस बॉल से खेला जा रहा है, जिसमें प्रत्येक मैच 6 ओवर का रखा गया है।जिले भर से कुल 16 टीमें इस मेमोरियल कप में हिस्सा ले रही हैं।आने वाले मैचों में राज्य के मंत्री, सांसद और विधायक भी बल्ला थामे अपने खेल का हुनर दिखाते नजर आएंगे।
“2025 कष्टदायक रहा, पर संघर्ष जारी है”: सुप्रियो भट्टाचार्य
खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद मीडिया से बात करते हुए सुप्रियो भट्टाचार्य भावुक नजर आए। उन्होंने कहा बीता वर्ष 2025 हमारे संगठन के लिए अत्यंत कष्टदायक रहा। हमने अपने अभिभावक और सुप्रीमो गुरु शिबू सोरेन जी के साथ-साथ पूर्व शिक्षा मंत्री स्वर्गीय रामदास सोरेन जी को खोया है। यह टूर्नामेंट उन्हीं की यादों और उनके संघर्षों को समर्पित है।उन्होंने आगे कहा कि भले ही संगठन ने अपूरणीय क्षति झेली है, लेकिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार गरीबों के उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही है। खेल के माध्यम से कार्यकर्ता न केवल फिट रहेंगे, बल्कि यह संगठन की मजबूती और एकता का संदेश भी देगा।
संगठन की मजबूती का संदेश
सुप्रियो भट्टाचार्य ने स्पष्ट किया कि मैदान पर मुकाबला जरूर होगा, लेकिन असल जीत खेल भावना और झारखंड मुक्ति मोर्चा की होगी। व्यस्त राजनीतिक कार्यक्रमों के बीच खेल के लिए वक्त निकालना यह दर्शाता है कि झामुमो कार्यकर्ता हर मोर्चे पर सक्रिय हैं।
