
मुसाबनी/घाटशिला: मुसाबनी-हाता मुख्य मार्ग पर सुरदा यूनियन बैंक शाखा के समीप शुक्रवार की शाम एक हृदयविदारक सड़क दुर्घटना घटी। सड़क किनारे खड़े एक हाइवा से अनियंत्रित स्कूटी की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें तीन दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है। मृतकों में दो सगे भाई शामिल हैं, जिससे पूरे गालूडीह क्षेत्र में मातम पसर गया है।
तेज रफ्तार बनी काल
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चारों युवक एक ही स्कूटी पर सवार होकर मुसाबनी की ओर जा रहे थे। सुरदा यूनियन बैंक के पास सड़क किनारे एक हाइवा खड़ा था। शाम का वक्त होने और स्कूटी की रफ्तार तेज होने के कारण चालक संतुलन खो बैठा और स्कूटी सीधे हाइवा के पिछले हिस्से में जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी के परखच्चे उड़ गए और उस पर सवार युवक लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े।
दो सगे भाइयों की मौत से टूटा परिवार
इस भीषण हादसे ने गालूडीह के जगन्नाथपुर स्थित बांधडीह टोला के एक परिवार को कभी न भरने वाला जख्म दिया है। मृतकों की पहचान रोहित कर्मकार (गालूडीह, बांधडीह टोला),समीर कर्मकार (रोहित का सगा भाई) और राजू गोप (मृतक भाइयों का मित्र) के रूप में हुई है। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी को अनुमंडल अस्पताल पहुँचाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। हादसे में घायल चौथे युवक का इलाज चल रहा है, जिसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।
अस्पताल में मचा कोहराम
जैसे ही दुर्घटना की खबर गालूडीह पहुँची, मृतकों के परिजन और बड़ी संख्या में ग्रामीण घाटशिला अनुमंडल अस्पताल पहुँचे। अस्पताल परिसर में परिजनों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया। दो जवान बेटों को एक साथ खोने वाले माता-पिता की हालत देख वहां मौजूद हर शख्स की आंखें नम हो गईं।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही मुसाबनी थाना पुलिस मौके पर पहुँची और दुर्घटनाग्रस्त स्कूटी व हाइवा को कब्जे में ले लिया। पुलिस मामले की जाँच कर रही है कि हाइवा सड़क पर नियमों के विरुद्ध खड़ा था या नहीं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
