
चाकुलिया: आस्था और विश्वास के केंद्र नागानल बाबा मंदिर में शुक्रवार से दो दिवसीय मकर महोत्सव का अत्यंत हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ शुभारंभ हुआ। महोत्सव के पहले ही दिन बाबा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा। रंग-बिरंगे फूलों और आकर्षक विद्युत सज्जा से सजा बाबा का दरबार अलौकिक छटा बिखेर रहा है।
थाना प्रभारी ने सपरिवार चढ़ाई ‘चांदनी’
मंदिर की वर्षों पुरानी परंपरा का निर्वहन करते हुए चाकुलिया थाना प्रभारी संतोष कुमार ने अपनी धर्मपत्नी कुमारी प्रेरणा के साथ नागानल बाबा के दरबार में ‘चांदनी’ (पवित्र चादर) चढ़ाई। उन्होंने मंदिर में मत्था टेककर क्षेत्र की शांति और सुरक्षा की कामना की। इस दौरान रविंद्र नाथ मिश्रा के सानिध्य में विशेष हवन और पूजन संपन्न कराया गया।
विधायक समीर मोहंती ने मांगी सुख-समृद्धि की मन्नत
क्षेत्रीय विधायक समीर कुमार मोहंती भी महोत्सव में शामिल होने मंदिर पहुँचे। उन्होंने बाबा की विशेष पूजा-अर्चना की और हवन में आहुति दी। विधायक ने कहा कि नागानल बाबा पूरे चाकुलिया की आस्था के प्रतीक हैं और उनके आशीर्वाद से ही क्षेत्र में सुख-समृद्धि बनी हुई है।
भक्ति और व्यवस्था का संगम
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर कमेटी द्वारा व्यापक इंतजाम किए गए थे।पुरुष और महिला श्रद्धालुओं के लिए पूजा हेतु अलग-अलग कतारों की व्यवस्था की गई थी, जिससे दर्शन सुलभ हो सके। मुख्य पुजारी अशोक पति, दिलीप पति, सुखदेव पति, विश्वनाथ पति, अभिषेक पति और रोहित पति की देखरेख में श्रद्धालुओं ने अपनी पूजा संपन्न की। मंदिर परिसर में अखंड हरिनाम संकीर्तन आयोजित हो रहा है, जिसकी मधुर ध्वनि से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है।
मेले की रौनक और जनभागीदारी
मंदिर परिसर में भव्य मेले का भी आयोजन किया गया है, जहाँ विभिन्न प्रकार की दुकानें सजी हैं। बच्चे और महिलाएं मेले का भरपूर आनंद ले रहे हैं। इस गरिमामय अवसर पर सिद्धेश्वर सिंह, प्रकाश मिश्रा, राज मिश्रा, पंकज मिश्रा, गौतम दास, देवाशीष दास, तापस दास, विकास मिश्रा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति और मंदिर कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।
