
जमशेदपुर। बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में एक बार फिर चोरों ने पुलिस गश्ती को चुनौती देते हुए चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। मामला धातकीडीह कम्युनिटी सेंटर के पास का है, जहां देर रात अज्ञात चोरों ने चिकन प्वाइंट नामक दुकान और पास की एक अन्य दुकान का ताला तोड़कर नकदी और सामान पर हाथ साफ कर दिया। दोनों दुकानों से मिलाकर करीब 18 हजार रुपये की चोरी हुई है।
देर रात अंजाम दी गई वारदात
दुकानदारों के अनुसार, चोर पहले इलाके की रेकी कर चुके थे। रात में मौका पाकर उन्होंने दुकान के शटर का ताला तोड़ा और अंदर प्रवेश किया। वहां रखी नकदी और सामान चुराने के बाद पास की एक अन्य दुकान को भी निशाना बनाया। सुबह जब दुकानदार पहुंचे तो ताले टूटे हुए और सामान बिखरे मिले।
दुकानदारों में आक्रोश, पुलिस गश्ती पर उठाए सवाल
घटना की खबर फैलते ही इलाके के लोग और दुकानदार मौके पर जुट गए और आक्रोश व्यक्त किया। उनका कहना है कि धातकीडीह और आसपास के इलाके में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं, जिससे वे असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। दुकानदारों का आरोप है कि पुलिस गश्ती सिर्फ कागजों पर हो रही है, जबकि अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।
पुलिस ने शुरू की जांच
सूचना पाकर बिष्टुपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने की कोशिश कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।