जंबू अखाड़ा के संस्थापक स्व. कमल किशोर की द्वितीय पुण्यतिथि पर उमड़ा जनसैलाब, 169 यूनिट रक्तदान और ‘स्वर्गयान’ सेवा का शुभारंभ

Spread the love

जमशेदपुर: भालूबासा स्थित श्री श्री बजरंग विजय मंदिर प्रांगण मंगलवार को ‘मानवता की सेवा’ का गवाह बना। जंबू अखाड़ा के संस्थापक परम श्रद्धेय स्वर्गीय कमल किशोर (जंबू) जी की दूसरी पुण्य स्मृति पर जंबू अखाड़ा समिति द्वारा भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर समाज सेवा की दिशा में एक और संवेदनशील कदम बढ़ाते हुए निशुल्क शव वाहन ‘स्वर्गयान’ की शुरुआत की गई।

स्वर्गयान’ सेवा: अंतिम विदाई के लिए संवेदनशीलता

समाज के हर तबके की सुविधा को ध्यान में रखते हुए समिति ने निशुल्क शव वाहन सेवा शुरू की है। जम्बू अखाड़ा के संस्थापक की धर्मपत्नी श्रीमती लक्ष्मी देवी ने विधिवत नारियल फोड़कर ‘स्वर्गयान’ का लोकार्पण किया। इससे पहले भी समिति द्वारा तीन ‘शव संरक्षण बॉक्स’ जरूरतमंदों को निशुल्क उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उपस्थित अतिथियों ने इसे शहर के लिए एक अत्यंत आवश्यक और सराहनीय मानवीय प्रयास बताया।

रक्तदान में युवाओं का जोश: 169 यूनिट रक्त संग्रह

स्व. कमल किशोर जी के सामाजिक विजन को आगे बढ़ाते हुए शिविर में रक्तदाताओं का भारी उत्साह देखने को मिला। दिनभर चले शिविर में 169 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। रक्तदाताओं के लिए भोजन, नाश्ते और आकर्षक उपहारों की व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम में आए अतिथियों को स्मृति चिन्ह के बजाय ‘पौधा’ भेंट कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।

राजनीतिक और सामाजिक दिग्गजों का जमावड़ा

कार्यक्रम में दलीय सीमाओं को लांघकर शहर के तमाम बड़े नेता और समाजसेवी शामिल हुए। बहरागोड़ा विधायक समीर महंती, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले, अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष हिदायतुल्ला खान, पूर्व विधायक कुणाल सारंगी, पूर्व सांसद सुमन महतो और जिप अध्यक्ष बारी मुर्मू, इंटक नेता राकेश्वर पांडे, विजय खां, संजीव श्रीवास्तव, समाजसेवी शिव शंकर सिंह, शंभूनाथ सिंह और विभिन्न दलों के वरिष्ठ नेता शामिल हुए।सभी अतिथियों ने स्व. जंबू जी के योगदान को याद करते हुए अखाड़ा परिवार के सेवा कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।

अखाड़ा परिवार का संकल्प

आयोजन के सफल संचालन में संरक्षक बंटी सिंह और पूरे जंबू अखाड़ा परिवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही। बंटी सिंह ने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्थापक के दिखाए मार्ग पर चलते हुए समिति भविष्य में भी इसी तरह जनसेवा और जनकल्याण के कार्यों को जारी रखेगी।

More From Author

विधायक संजीव सरदार ने सोहदा में टूसू कलाकारों का बढ़ाया उत्साह, श्रेष्ठ प्रतिमाएं हुईं सम्मानित

जमशेदपुर: डीएम लाइब्रेरी’ के लिए अब तक मिलीं 417 पुस्तकें, मंजू खंडेलवाल ने दीं सर्वाधिक 150 किताबें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.