टाटानगर: सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत ऑटो चालकों को किया गया जागरूक, ‘राइट्स’ और रेल प्रशासन ने चाईबासा बस स्टैंड पर चलाया अभियान

Spread the love

जमशेदपुर: सड़क सुरक्षा सप्ताह के मद्देनजर बुधवार को टाटानगर स्टेशन के बाहर चाईबासा बस स्टैंड पर एक व्यापक जागरूकता अभियान चलाया गया। राइट्स (रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस) और रेल प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ऑटो चालकों और आम वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति संवेदनशील बनाना था।

स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार पर दी गई यातायात की सीख

टाटानगर स्टेशन के बाहर चाईबासा स्टैंड एक ऐसा क्षेत्र है जहाँ ऑटो और अन्य वाहनों का दबाव काफी अधिक रहता है। इसे ध्यान में रखते हुए स्टेशन निदेशक सुनील कुमार और आरपीएफ इंस्पेक्टर राकेश मोहन के नेतृत्व में अधिकारियों ने चालकों को सुरक्षा के सुनहरे नियमों के बारे में बताया।अभियान में चालकों को नो-पार्किंग जोन में वाहन न खड़ा करने और सड़क संकेतों का पालन करने की सलाह दी गई। यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए क्षमता से अधिक सवारी न बैठाने और ड्राइविंग के दौरान मोबाइल का उपयोग न करने पर जोर दिया गया। ऑटो चालकों को वैध ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन के कागज दुरुस्त रखने की नसीहत दी गई।

‘राइट्स’ की विशेष भूमिका

रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस द्वारा संचालित इस अभियान के तहत सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलाई गई। अधिकारियों ने कहा कि टाटानगर स्टेशन के आसपास के क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के लिए समय-समय पर ऐसे जागरूकता अभियान आवश्यक हैं ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।

More From Author

जमशेदपुर: डीबीएमएस कॉलेज में ‘पराक्रम दिवस’ की धूम, नेताजी और रानी झांसी रेजिमेंट के सजीव मंचन ने जीता सबका दिल

सरायकेला: अवैध शराब के ठिकानों पर जिला प्रशासन ने करवाई करते हुए 4 भट्टियां को किया ध्वस्त, 1100 किलो जावा महुआ नष्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.