सरायकेला: अवैध शराब के ठिकानों पर जिला प्रशासन ने करवाई करते हुए 4 भट्टियां को किया ध्वस्त, 1100 किलो जावा महुआ नष्ट

Spread the love

सरायकेला/चांडिल: जिले में अवैध शराब के निर्माण, भंडारण और बिक्री के खिलाफ उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपनाते हुए कड़ा रुख अख्तियार किया है। उनके सख्त निर्देशों के आलोक में बुधवार, 21 जनवरी 2026 को आबकारी विभाग ने चांडिल थाना क्षेत्र में विशेष प्रवर्तन अभियान चलाकर अवैध शराब माफियाओं के हौसले पस्त कर दिए।

चांडिल के चार गांवों में छापेमारी, भारी मात्रा में सामान बरामद

अधीक्षक उत्पाद क्षितिज मिंज के नेतृत्व में आबकारी विभाग की टीम ने चांडिल अनुमंडल के नीलकंठ के समीपवर्ती क्षेत्रों में सघन छापेमारी की। टीम ने सोनरोडीह, हमसदा, रोला और जड़िगाड़ीह गांवों में संचालित कुल चार अवैध महुआ शराब भट्टियों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया जिसमे लगभग 1100 किलोग्राम कच्चा जावा महुआ बरामद किया गया, जिसे पुलिस की मौजूदगी में मौके पर ही विनष्ट कर दिया गया।भट्टियों से करीब 50 लीटर तैयार चुलाई शराब जब्त की गई। अवैध शराब अड्डा संचालकों की पहचान कर उनके विरुद्ध ‘झारखंड उत्पाद अधिनियम’ की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

अवैध कारोबारियों को उपायुक्त की दो टूक चेतावनी

उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने इस कार्रवाई के बाद स्पष्ट संदेश दिया है कि जिले में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा अवैध शराब के निर्माण और परिचालन में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध प्रशासन पूरी सख्ती से पेश आएगा। किसी भी अपराधी को रियायत नहीं दी जाएगी। हमारा लक्ष्य अवैध शराब के संपूर्ण नेटवर्क को जड़ से समाप्त करना है।

सीमावर्ती क्षेत्रों में बढ़ी निगरानी

उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि केवल चांडिल ही नहीं, बल्कि जिले के सभी संवेदनशील और सीमावर्ती क्षेत्रों में निरंतर निगरानी रखी जाए। उन्होंने नियमित और औचक छापेमारी जारी रखने को कहा है ताकि अवैध शराब की तस्करी और बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।

More From Author

टाटानगर: सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत ऑटो चालकों को किया गया जागरूक, ‘राइट्स’ और रेल प्रशासन ने चाईबासा बस स्टैंड पर चलाया अभियान

विद्यापति नगर में बन रही है 31 फीट ऊंची सरस्वती मां की भव्य प्रतिमा, पूरे पूर्वी भारत में बनेगी आकर्षण का केंद्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.