
जमशेदपुर।सूर्य मंदिर समिति, सिदगोड़ा की एक महत्वपूर्ण बैठक बुधवार को सिदगोड़ा स्थित सूर्यधाम परिसर में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता सूर्य मंदिर समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने की। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर स्थापना की छठवीं वर्षगांठ को इस वर्ष अत्यंत भव्य, धार्मिक और श्रद्धापूर्वक रूप से मनाया जाएगा।बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सूर्य मंदिर प्रांगण में विशाल गरुड़ स्तंभ की स्थापना एवं शिवलिंग की पुनर्स्थापना की जाएगी, जिसे विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न कराया जाएगा। इस महत्वपूर्ण बैठक में सूर्य मंदिर समिति के मुख्य संरक्षक एवं झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास विशेष रूप से उपस्थित रहे। वहीं समिति के संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह, पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्य एवं विशेष आमंत्रित सदस्य भी बैठक में शामिल हुए।
तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन
बैठक के दौरान सूर्य मंदिर समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने बताया कि आगामी 25, 26 एवं 27 फरवरी को सूर्य मंदिर परिसर में तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान भव्य गरुड़ स्तंभ की स्थापना एवं शिवलिंग की पुनर्स्थापना संपन्न होगी।उन्होंने जानकारी दी कि 27 फरवरी को शाम 5 बजे मंदिर परिसर में भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया जाएगा।इसके बाद 28 फरवरी को सुंदरकांड पाठ का आयोजन होगा तथा शाम 7 बजे विशाल महाभंडारे के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।
आयोजन को सफल बनाने हेतु उप-समितियों का गठन
श्रीराम मंदिर स्थापना की छठवीं वर्षगांठ एवं अन्य धार्मिक अनुष्ठानों के सफल, सुव्यवस्थित एवं अनुशासित आयोजन के लिए विभिन्न उप-समितियों का गठन किया गया। समिति द्वारा अलग-अलग जिम्मेदारियाँ इस प्रकार सौंपी गईं—
- शोभा यात्रा: दिनेश कुमार, खेमलाल चौधरी, शैलेश गुप्ता
- महाप्रसाद व्यवस्था: पवन अग्रवाल, दिनेश कुमार, टुनटुन सिंह, बंटी अग्रवाल
- बैनर, पोस्टर एवं नगर सज्जा: राकेश सिंह, अमरजीत सिंह राजा, तेजेन्द्र सिंह जॉनी, नारायण पोद्दार
- शिवलिंग प्राण-प्रतिष्ठा प्रभारी: कमलेश सिंह, भूपेंद्र सिंह, शशिकांत
- यातायात व्यवस्था: बोलटू सरकार
- साउंड, लाइट एवं टेंट: सुशांतो पांडा, शशिकांत सिंह
- प्रेस एवं मीडिया: प्रेम झा, प्रमोद मिश्रा
- सुंदरकांड पाठ: अखिलेश चौधरी
- कलश यात्रा: जीवन साहू, कंचन दत्ता, विजय सिंह, अरुण सिंह
घर-घर जाकर दिया जाएगा निमंत्रण
बैठक में यह भी तय किया गया कि सूर्य मंदिर समिति के सभी सदस्य अपने-अपने क्षेत्रों में घर-घर जाकर धर्मप्रेमी श्रद्धालुओं से संपर्क करेंगे और उन्हें महोत्सव के सभी कार्यक्रमों में सपरिवार शामिल होने के लिए आमंत्रित करेंगे, ताकि अधिक से अधिक लोग इस धार्मिक आयोजन का लाभ उठा सकें।
बैठक में ये सदस्य रहे उपस्थित
बैठक में सूर्य मंदिर समिति के महासचिव अखिलेश चौधरी सहित सुशांत पांडा, अमरजीत सिंह राजा, शैलेश गुप्ता, शशिकांत सिंह, बंटी अग्रवाल, प्रेम झा, कंचन दत्ता, प्रमोद मिश्रा, चंद्रशेखर मिश्रा, दिनेश कुमार, गुंजन यादव, मिथिलेश सिंह यादव, खेमलाल चौधरी, राकेश सिंह, कमलेश सिंह, पवन अग्रवाल, टुनटुन सिंह, मुन्ना अग्रवाल, पप्पू उपाध्याय, जीवन साहू, बोलटू सरकार, संतोष ठाकुर, अशोक सामंत, कौस्तव रॉय, संजीत चौरसिया, काजू सांडिल समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।
