
मनोहरपुर: पश्चिमी सिंहभूम जिले के जराइकेला थाना अंतर्गत छोटा सागजुड़ी गांव में बीते 15 जनवरी को मिली 50 वर्षीय महिला की लाश के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। मनोहरपुर डीएसपी जयदीप लकड़ा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि महिला की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसके रिश्ते में दामाद लगने वाले जॉन्सन कांडुलना ने की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
शराब के नशे में वारदात, विरोध करने पर उतारा मौत के घाट
डीएसपी जयदीप लकड़ा के अनुसार, आरोपी जॉन्सन कांडुलना मूल रूप से ओडिशा के लाठीकटा का रहने वाला है। घटना वाले दिन यानी 15 जनवरी को आरोपी और उसकी रिश्ते की सास तुलो महली ने साथ में शराब पी थी। नशे की हालत में आरोपी की नियत बिगड़ गई और उसने महिला के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया।
जब महिला ने इसका कड़ा विरोध किया, तो आरोपी उसे घसीटते हुए झाड़ियों में ले गया। वहां उसने गला दबाकर महिला की हत्या कर दी और पहचान छिपाने की नियत से शव को नाले के पास पुलिया के नीचे फेंक दिया।
‘खैनी की डिब्बी’ और ‘माला’ ने पहुँचाया सलाखों के पीछे
इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में पुलिस के हाथ लगे दो छोटे सबूतों ने अहम भूमिका निभाई। घटनास्थल की गहन जांच के दौरान पुलिस को वहां सेखैनी का एक डिब्बा मिला और गले की एक रोजरी माला बरामद हुई।इन साक्ष्यों के आधार पर जब पुलिस ने संदिग्ध जॉन्सन से कड़ाई से पूछताछ की, तो वह टूट गया और अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने स्वीकार किया कि विरोध के कारण उसने गुस्से में आकर गला दबाकर हत्या की थी।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
शव मिलने के बाद से ही पुलिस की विशेष टीम इस मामले की जांच में जुटी थी। डीएसपी ने बताया कि वैज्ञानिक साक्ष्यों और स्थानीय इनपुट के आधार पर आरोपी को धर दबोचा गया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध हत्या और साक्ष्य छिपाने की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
