
सरायकेला: लोकतंत्र में प्रत्येक मत की शक्ति और चुनावी प्रक्रिया में सहभागिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गुरुवार को सरायकेला समाहरणालय में ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ भव्य रूप से मनाया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में जिले के अधिकारियों और कर्मचारियों ने लोकतांत्रिक परंपराओं को बनाए रखने की शपथ ली।
मतदाता प्रतिज्ञा के साथ शुरू हुआ कार्यक्रम
समाहरणालय परिसर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में उपायुक्त ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों और कर्मियों को मतदाता प्रतिज्ञा दिलाई। शपथ के माध्यम से स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखने और प्रत्येक चुनाव में निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति या भाषा के प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मतदान करने का संकल्प लिया गया।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ हुए सम्मानित
चुनावी प्रक्रिया के जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले बूथ लेवल अधिकारियों के उत्साहवर्धन के लिए विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया गया। विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान शानदार कार्य करने वाले जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के तीन-तीन उत्कृष्ट बीएलओ को सम्मानित किया गया।उपायुक्त ने इन बीएलओ को प्रशस्ति पत्र सौंपकर उनकी मेहनत की सराहना की।
नए मतदाताओं का स्वागत और ईपीआईसी वितरण
कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने कहा कि लोकतंत्र की असली ताकत ‘जिम्मेदार मतदान’ में निहित है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे न केवल स्वयं मतदान करें, बल्कि समाज के अन्य लोगों को भी प्रेरित करें। इस अवसर पर कई नए मतदाताओं के बीच फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र वितरित किए गए, जिससे उनके चेहरों पर पहली बार मतदान करने का उत्साह साफ दिखाई दिया।
उपायुक्त का संदेश
“मतदान केवल एक अधिकार नहीं, बल्कि एक नागरिक के रूप में हमारा सबसे बड़ा कर्तव्य है। समावेशी चुनाव और शत-प्रतिशत भागीदारी ही एक सशक्त राष्ट्र का आधार है।” — नितिश कुमार सिंह (डीसी, सरायकेला)
