
जमशेदपुर : शहर के आजादनगर थाना क्षेत्र में पढ़ाई के लिए घर से निकली एक छात्रा के साथ हुई लूट की घटना का पुलिस ने त्वरित पटाक्षेप कर दिया है। पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ-साथ एक विधि-विरुद्ध किशोर (नाबालिग) को भी पकड़ा है। आरोपियों के पास से लूटा गया सारा सामान और घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई है।
सुबह के सन्नाटे में दिया था वारदात को अंजाम
घटना 21 जनवरी की सुबह करीब 7:30 बजे की है। छात्रा अपने घर से कुली रोड होकर कोचिंग या स्कूल जा रही थी। इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियों ने उसे अकेला पाकर अचानक झपट्टा मारा और उसका बैग व मोबाइल छीनकर फरार हो गए। इस लूट में छात्रा का कीमती मोबाइल फोन, नकद राशि, आधार कार्ड, पैन कार्ड और वोटर आईडी जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज चले गए थे।
एसएसपी के निर्देश पर बनी टीम, तेजी से हुई कार्रवाई
छात्रा की लिखित शिकायत मिलने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और डीएसपी पटमदा के निर्देश पर आजादनगर थाना प्रभारी चन्दन कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी शुरू की।
गिरफ्तार आरोपी और बरामदगी
पुलिस ने केजरीनगर कॉलोनी (रोड नंबर-2) के रहने वाले मो. फरहान उर्फ शब्बान (20 वर्ष) को धर दबोचा। पूछताछ में उसने लूट की बात स्वीकार की और अपने साथ शामिल एक नाबालिग सहयोगी की जानकारी भी दी।पुलिस ने आरोपियों के पास से छात्रा से लूटा गया मोबाइल फोन,लूटी गई नकद राशि,पीड़िता का आधार कार्ड, पैन कार्ड और वोटर कार्ड और घटना में प्रयुक्त की गई मोटरसाइकिल बरामद किया बरामद की है।
थाना प्रभारी का बयान
आजादनगर थाना प्रभारी चन्दन कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। फरहान को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है, वहीं नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों को भरोसा दिलाया कि अपराधियों के खिलाफ पुलिस का अभियान आगे भी जारी रहेगा।
