
जमशेदपुर: टाटा स्टील के सहयोग से जमशेदपुर हॉर्स राइडिंग स्कूल द्वारा गुरुवार को सर्किट हाउस स्थित स्कूल परिसर में ‘जमशेदपुर हॉर्स राइडिंग शो’ का शानदार आयोजन किया गया। इस खेल उत्सव में छोटे-छोटे बच्चों और युवाओं ने अपने घोड़ों के साथ ऐसा तालमेल दिखाया कि दर्शक देखते रह गए।
नन्हे राइडर्स की शानदार कमांड और अनुशासन
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण छोटे बच्चे रहे, जिन्होंने न केवल घुड़सवारी की बल्कि घोड़ों को नियंत्रित करने की अपनी कला (कमांडिंग स्किल्स) का भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। मैदान में जब घोड़े बच्चों के इशारों पर दौड़ते और बाधाओं को पार करते दिखे, तो पूरा परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूँज उठा। इस शो में करीब 80 प्रतिभागियों ने विभिन्न श्रेणियों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
“जमशेदपुर में खेल का क्रेज बढ़ रहा”: डी.बी. सुंदर रामम
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट (कॉरपोरेट सर्विसेज) डी.बी. सुंदर रामम ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा जमशेदपुर एक ऐसा शहर है जहाँ हर तरह के खेलों को बढ़ावा दिया जाता है। हॉर्स राइडिंग शो का क्रेज साल दर साल बढ़ता जा रहा है। खुशी की बात यह है कि अब न सिर्फ जमशेदपुर, बल्कि चाईबासा और आसपास के अन्य क्षेत्रों के प्रतिभागी भी इस विशिष्ट खेल में रुचि दिखा रहे हैं।
विजेताओं को किया गया सम्मानित
प्रदर्शन के आधार पर अलग-अलग आयु वर्ग की श्रेणियों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले राइडर्स को मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी ने विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि घुड़सवारी जैसे कठिन खेल में बच्चों का यह अनुशासन काबिले तारीफ है।इस अवसर पर टाटा स्टील के खेल विभाग के पदाधिकारी, अभिभावक और शहर के गणमान्य लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे, जिन्होंने इस भव्य शो का आनंद लिया।
