
जमशेदपुर: केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी (GST) में कटौती के बाद जमशेदपुर में उत्साह का माहौल है। नवरात्रि के पहले दिन ही नया जीएसटी रिफॉर्म लागू हो गया है, जिसे आम जनता के लिए बड़ी राहत के तौर पर देखा जा रहा है।माना जा रहा है कि इस फैसले से समाज के हर तबके को फायदा मिलेगा। लोग जीएसटी में कटौती से बचे पैसों का उपयोग अपनी अन्य जरूरतों को पूरा करने में कर पाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने इसी साल यह दूसरी बार है जब आम लोगों को टैक्स में बड़ी राहत दी है।जीएसटी में इतना बड़ा रिफॉर्म होने से बाजार में नई गति आने की उम्मीद है। इसका सीधा फायदा गरीब लोगों को भी होगा और महंगाई पर भी लगाम लगेगी। जमशेदपुर के लोगों में विशेष उत्साह है क्योंकि एक ओर जीएसटी में कटौती हुई है तो दूसरी ओर त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है, जिससे उन्हें दोहरी खुशी मिल रही है।