
जमशेदपुर।जमशेदपुर के सुंदरनगर थाना अंतर्गत स्वर्णरेखा बहु परियोजना की सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण की कोशिश को पुलिस और प्रशासन ने मिलकर नाकाम कर दिया। मामला प्लॉट संख्या 3131 का है, जिसकी जमीन पहले से ही स्वर्णरेखा विभाग द्वारा अर्जित की जा चुकी है।
अतिक्रमण की कोशिश
सूत्रों के अनुसार, कुछ भू- माफियाओं की साजिश और बहकावे में आकर बड़ी संख्या में ग्रामीण शुक्रवार को उक्त स्थल पर पहुँचे और वहां घेराबंदी शुरू कर दी। ग्रामीण महिलाओं ने दावा किया कि उन्होंने सुना है कि भाड़ा में रहने वाले लोग सरकारी जमीन पर कब्जा कर अपने घर बना सकते हैं। इसी सूचना के आधार पर ग्रामीण एकजुट हुए और अस्थायी घेराबंदी करने लगे।
पुलिस और प्रशासन ने की त्वरित कार्रवाई
जानकारी मिलते ही अंचलाधिकारी कार्यालय से प्रशासनिक पदाधिकारी और सुंदरनगर थाना पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुँची। स्थिति को संभालने के लिए पूरे क्षेत्र को अस्थायी रूप से पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया। अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया और उन्हें अतिक्रमण से रोक दिया।जाँच के क्रम में यह स्पष्ट हुआ कि जिस भूखंड पर घेराबंदी की जा रही थी, वह स्वर्णरेखा विभाग की अधिगृहीत जमीन है। ग्रामीणों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि वे जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाएँ।
प्रशासन ने दी सख्त चेतावनी
अधिकारियों ने कहा कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने ग्रामीणों को हिदायत दी कि यदि वे अतिक्रमण नहीं हटाते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।