
जमशेदपुर।जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र के बारिगोड़ा देवगम टोला से सोमवार को एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई। घर के पास दीवार गिरने से 9 महीने के मासूम की मौत हो गई, जबकि उसकी 8 वर्षीय बड़ी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। इस हादसे ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया है।
कैसे हुआ हादसा ?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सोमवार सुबह करीब 11:30 बजे घर के पास टुन्नु जसवाल के यहां सीमेंट उतारने के बाद एक मालवाहक टेंपो चालक संकरी गली में बैक करने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान टेंपो ने घर की दीवार में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दीवार भरभराकर गिर पड़ी और उसके नीचे खेल रहे बच्चे दब गए।मलबे में दबे बच्चों को परिजनों ने आनन-फानन में निकाला और टाटा मोटर्स अस्पताल ले जाया गया। लेकिन वहां डॉक्टरों ने 9 महीने के आशीष करूवा को मृत घोषित कर दिया। उसकी बहन लक्षिता (8 वर्ष) का पैर टूट गया है और उसका इलाज जारी है।घटना के समय मृतक की मां घर में स्नान कर रही थी, जबकि पिता सुखराम करूवा, जो लाफार्ज कंपनी में ठेका मजदूर हैं, ड्यूटी पर गए हुए थे। घर में केवल बच्चों की दादी मौजूद थीं।
परिजनों ने लगाया आरोप
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उनका कहना है कि संकरी सड़क पर गिट्टी गिराकर रखी गई थी, जिससे वाहनों का निकलना मुश्किल हो गया था। इसी बीच टेंपो चालक ने जबरन गाड़ी बैक करने की कोशिश की और यह बड़ा हादसा हो गया।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही परसुडीह थाना पुलिस मौके पर पहुँची और तुरंत कार्रवाई करते हुए टेंपो और चालक को हिरासत में लेकर थाने ले आई। पुलिस ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और दोषी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।