
जमशेदपुर।जमशेदपुर में इस बार दुर्गा पूजा को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। विशेषकर युवतियों और महिलाओं में त्योहार का जोश काबिले-गौर है। पूजा से कुछ दिन पहले ही शहर के बाजार ग्राहकों से गुलजार हो गए हैं। हर तरफ रौनक है और लोग जमकर खरीदारी में जुटे हैं।बिष्टुपुर, साकची, सोनारी और कदमा जैसे प्रमुख बाजारों में इन दिनों परिधानों, ज्वेलरी, कॉस्मेटिक्स और पूजा सामग्री की दुकानों पर भारी भीड़ देखी जा रही है। महिलाएं और युवतियां फैशनेबल ड्रेस, आकर्षक साड़ियां और आधुनिक ज्वेलरी खरीदने में सबसे आगे हैं। दुकानदारों का कहना है कि इस बार ग्राहकों की संख्या पिछले साल की तुलना में कहीं ज्यादा है।
जीएसटी कटौती से बढ़ी बाजार की रौनक
व्यापारियों के अनुसार इस बार ग्राहकों की बढ़ती संख्या के पीछे एक अहम वजह जीएसटी दरों में कटौती भी है। कपड़ों और सजावटी सामान की कीमतें पहले से कुछ कम हुई हैं, जिससे लोगों का खरीदारी का उत्साह और बढ़ गया है। व्यापारी उम्मीद कर रहे हैं कि इस साल बिक्री के आंकड़े रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच सकते हैं।
बारिश बनी चिंता, पर उत्साह बरकरार
लगातार हो रही बारिश ने लोगों की चिंता जरूर बढ़ा दी है। कई लोग इस बात को लेकर परेशान हैं कि अगर पूजा के दौरान भी बारिश का सिलसिला जारी रहा तो पंडाल घूमना और बाहर निकलना मुश्किल हो सकता है। इसके बावजूद माहौल में उत्साह और जोश में कोई कमी नहीं दिख रही है।
पंडालों में भव्य तैयारियां
उधर, पूजा समितियां भी तैयारी में पूरी तरह जुटी हुई हैं। थीम-आधारित पंडालों का निर्माण युद्धस्तर पर चल रहा है। शहर के अलग-अलग इलाकों में आकर्षक सजावट, बिजली की झिलमिलाती रोशनी और भव्य डेकोरेशन ने माहौल को पहले ही उत्सवमय बना दिया है। हर साल की तरह इस बार भी कई समितियां अद्भुत थीम प्रस्तुत करने की तैयारी में हैं, जिससे श्रद्धालु और दर्शक मंत्रमुग्ध हो जाएंगे।कुल मिलाकर, जमशेदपुर का माहौल पूरी तरह से दुर्गामय हो चुका है। बाजारों की रौनक, युवाओं का उत्साह और पंडालों की भव्यता ने पूरे शहर को त्योहार की चकाचौंध में रंग दिया है। बारिश की आशंका के बावजूद लोगों के जोश में कोई कमी नहीं है और शहरवासी बेसब्री से मां दुर्गा के आगमन का इंतजार कर रहे हैं।