रांची में ईडी की बड़ी कार्रवाई : आधा दर्जन ठिकानों पर दबिश, जमीन कारोबारियों और बिल्डरों के ठिकानों पर छापेमारी

Spread the love

रांची। राजधानी रांची में सोमवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम ने एक साथ आधा दर्जन ठिकानों पर दबिश दी। बताया जा रहा है कि छापेमारी की यह कार्रवाई जमीन कारोबार और बिल्डिंग व्यवसाय से जुड़े लोगों के यहां की जा रही है।

फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जमीन की खरीद-बिक्री

मिली जानकारी के अनुसार मामला फर्जी दस्तावेजों के आधार पर रांची के कांके इलाके की जमीन की खरीद-बिक्री से जुड़ा हुआ है। आरोप है कि जमीन कारोबारी और बिल्डरों ने सरकारी व निजी जमीन को फर्जी कागजात तैयार कर खरीदा-बेचा और करोड़ों रुपए का खेल किया। इसी मामले की जांच को लेकर ईडी की टीम आज सुबह से छापेमारी में जुटी हुई है।

किन-किन इलाकों में छापेमारी

ईडी की टीम ने रांची के कई इलाकों में दबिश दी है, जिनमें कांके, रातु रोड, कडरू, अरगोड़ा और अन्य क्षेत्र शामिल हैं। टीम ने इन इलाकों में कई जमीन कारोबारियों और बिल्डरों के आवास व कार्यालयों पर छापेमारी की है।

छापेमारी में जब्त हुए दस्तावेज

हालांकि आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है, लेकिन सूत्रों के अनुसार छापेमारी के दौरान ईडी को महत्वपूर्ण कागजात और डिजिटल डाटा हाथ लगे हैं। इन दस्तावेजों से जमीन कारोबार में हुए घोटाले के कई राज खुलने की संभावना जताई जा रही है।

जांच में कई बड़े नाम आ सकते हैं सामने

ईडी की इस कार्रवाई के बाद रांची के रियल एस्टेट और जमीन कारोबार जगत में हड़कंप मच गया है। माना जा रहा है कि इस छापेमारी के जरिए कई प्रभावशाली बिल्डर और कारोबारी भी जांच के दायरे में आ सकते हैं। ईडी की टीम ने पूरे अभियान को गोपनीय रखा है। छापेमारी अभी भी जारी है और उम्मीद जताई जा रही है कि देर शाम तक मामले से जुड़े और अहम खुलासे हो सकते हैं।

More From Author

जमशेदपुर में दुर्गा पूजा की धूम : बाजारों में रौनक, युवतियों में फैशन व शॉपिंग का क्रेज, पंडालों की तैयारियों ने बढ़ाया उत्साह

जमशेदपुर : बहरागोड़ा में ब्राउन शुगर तस्करी का भंडाफोड़, चार तस्कर गिरफ्तार – 106 पुड़िया नशे का जखीरा बरामद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.