जमशेदपुर : बहरागोड़ा में ब्राउन शुगर तस्करी का भंडाफोड़, चार तस्कर गिरफ्तार – 106 पुड़िया नशे का जखीरा बरामद

Spread the love

जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला पुलिस को सोमवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। बहरागोड़ा थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर पुलिस ने ब्राउन शुगर की तस्करी में शामिल चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से कुल 106 पुड़िया ब्राउन शुगर (करीब 9.380 ग्राम), दो मोटरसाइकिल, पांच मोबाइल फोन और नकद 1550 रुपये बरामद किए गए हैं।

कैसे हुआ खुलासा

ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बरररोल की ओर से मोटरसाइकिल पर ब्राउन शुगर की खेप लाई जा रही है। सूचना की पुष्टि के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी घाटशिला अजीत कजूर के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया।टीम ने एनएच-49 स्थित वृंदावन होटल के पास ग्राम भाटियाल मुख्य सड़क पर नाकेबंदी की। इस दौरान जब पुलिस ने संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोकने की कोशिश की तो उस पर सवार चारों व्यक्ति भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर चारों को मौके पर ही दबोच लिया।

गिरफ्तार आरोपी और बरामदगी

पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान चंदन खटुआ, राकेश कुमार षण्ड, राजा रजक और अंशु मिश्रा के रूप में हुई है।चंदन खटुआ से 60 पुड़िया (5.20 ग्राम)राकेश कुमार षण्ड से 21 पुड़िया (1.91 ग्राम)राजा रजक से 12 पुड़िया (1.05 ग्राम)अंशु मिश्रा से 13 पुड़िया (1.22 ग्राम)कुल 106 पुड़िया ब्राउन शुगर का वजन लगभग 9.380 ग्राम पाया गया।

कानूनी कार्रवाई

ग्रामीण एसपी ने बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ बहरागोड़ा थाना कांड संख्या 68/2025 दर्ज किया गया है। उन पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।पुलिस का सख्त संदेशग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने कहा कि जिले में नशे के कारोबार और तस्करी में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस लगातार छापेमारी और निगरानी कर रही है। इस अभियान का मकसद जिले से नशे के नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त करना है।

More From Author

रांची में ईडी की बड़ी कार्रवाई : आधा दर्जन ठिकानों पर दबिश, जमीन कारोबारियों और बिल्डरों के ठिकानों पर छापेमारी

सरायकेला: आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया की अंजनी प्लास्ट इंडस्ट्रीज में भीषण आग, लाखों के नुकसान की आशंका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.