धनबाद रेलवे स्टेशन पर 41.22 लाख रुपये नकद बरामद, आयकर विभाग को सौंपा गया

Spread the love

धनबाद। रेलवे सुरक्षा बल और केंद्रीय खुफिया ब्यूरो की संयुक्त कार्रवाई में धनबाद रेलवे स्टेशन पर नकदी तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है। मंगलवार को स्टेशन परिसर के साउथ साइड लगेज स्कैनर से जांच के दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों के पिट्ठू बैग से कुल ₹41,22,400 नकद बरामद किया गया।

ऑपरेशन ‘सर्तक’ में मिली सफलता

रेलवे द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन सर्तक और मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर स्टेशन पर लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सीआईडी की गुप्त सूचना के आधार पर की गई जांच में इतनी बड़ी राशि पकड़ी गई।

संदिग्धों ने की थी रकम छुपाने की कोशिश

सूत्रों के मुताबिक, हिरासत में लिए गए दोनों व्यक्तियों ने नकदी को अखबार और गमछे में लपेटकर बैग में रखा था ताकि स्कैनर मशीन से बचा जा सके। लेकिन रेलवे की सख्त जांच व्यवस्था के कारण यह चालाकी काम नहीं आई और रकम स्कैनर में पकड़ ली गई।हिरासत में पकड़े गए दोनों व्यक्तियों की पहचान हरेंद्र प्रसाद (50 वर्ष), निवासी – सूर्यपुरा, जिला रोहतास (बिहार) और संतोष कुमार खरवार (45 वर्ष), निवासी – सूर्यपुरा, जिला रोहतास (बिहार) के रूप में हुई है फिलहाल दोनों को तत्काल हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

रकम आयकर विभाग को सुपुर्द

आरपीएफ और केंद्रीय खुफिया ब्यूरो की टीम ने बरामद नकदी को सुरक्षित रूप से सीलबंद कर शस्त्रागार में रखा और मामले की सूचना आयकर विभाग को दी। अब आगे की जांच आयकर विभाग कर रहा है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि इतनी बड़ी नकदी किस उद्देश्य से लाई जा रही थी।

आरपीएफ कमांडेंट ने की पुष्टि

धनबाद मंडल के आरपीएफ कमांडेंट अनुराग मीणा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि धनबाद स्टेशन के साउथ साइड स्कैनर मशीन जांच के दौरान दो संदिग्ध यात्रियों से 41.22 लाख रुपये बरामद किए गए हैं। बरामद रकम को आयकर विभाग को सौंप दिया गया है और आगे की जांच जारी है।

More From Author

उपायुक्त ने जन शिकायत निवारण दिवस में सुनी नागरिकों की समस्याएं, 60 से अधिक आवेदन पर समयबद्ध कार्रवाई का निर्देश

जमशेदपुर: जुस्को की कार्रवाई से परेशान झालमुढ़ी विक्रेता, भाजपा ने दी आंदोलन की चेतावनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.