दुर्गा पूजा :जमशेदपुर पुलिस ने भीड़ और यातायात नियंत्रण के लिए जारी किया विशेष ट्रैफिक प्लान

Spread the love

जमशेदपुर। दुर्गा पूजा 2025 के दौरान शहर में भारी भीड़ और ट्रैफिक को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने विस्तृत ट्रैफिक योजना जारी की है। यह व्यवस्था 28 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से लेकर अगले दिन सुबह 6 बजे तक लागू रहेगी और मूर्ति विसर्जन तक प्रभावी रहेगी। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि तय रूट का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर स्पॉट फाइन लगाया जाएगा।

तय किए गए रूट: वन-वे व्यवस्था लागू

मानगो से साकची आने वाले ऑटो : केवल एमजीएम अस्पताल, शीतला मंदिर और दिल्ली दरबार होटल मार्ग से आ सकेंगे।साकची से मानगो जाने वाले ऑटो : बंगाल क्लब, ओल्ड कोर्ट, मरीन ड्राइव और पुराने पुल से भेजे जाएंगे।दोनों ही मार्गों पर वन-वे व्यवस्था लागू रहेगी।साकची गोलचक्कर से भालुबासा और बारीडीह जाने वाले छोटे वाहन : कुम्हारपाड़ा और रामलीला मैदान से होकर जाएंगे।यदि यहां भीड़ बढ़ती है तो वाहनों को बाराद्वारी, एपेक्स अस्पताल और टेलीफोन एक्सचेंज की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग व्यवस्था

पूजा पंडालों के नजदीक आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग पार्किंग स्थल तय किए गए हैं:काशीडीह पंडाल : ठाकुर प्यारा सिंह मैदान, डीएसएम स्कूल मैदान, जेएनसी मैदान और काशीडीह हाई स्कूल।गोलमुरी और बारीडीह क्षेत्र : आरडी टाटा गोलचक्कर और सुपरवाइजर फ्लैट मैदान।साकची बंगाल क्लब पंडाल : आमबगान और जुबली पार्क गेट नंबर-01।टेल्को साबुज कल्याण संघ पंडाल : लेबर ब्यूरो, एसबीआई के पास और गुरुद्वारा मैदान।बर्मामाइंस पूजा मैदान : वीणा रोड, बीपीएम स्कूल, आरके कंस्ट्रक्शन परिसर और टीआरएफ मैदान।कदमा-रानीकुदर पंडाल : कदमा थाना मैदान, गणेश पूजा मैदान और घोबी घाट।सीएच एरिया पंडाल : लोयला स्कूल मैदान और रोड नंबर-2।

प्रतिबंध और विशेष निर्देश

खरकई नदी का पुराना पुल : वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी, केवल पैदल यात्री गुजर सकेंगे।जुगसलाई बाजार : भारी व्यवसायिक वाहनों का प्रवेश वर्जित।साकची, गोलमुरी, मानगो, बारीडीह, टेल्को, आदित्यपुर और रेलवे स्टेशन क्षेत्र : वन-वे और नो-पार्किंग व्यवस्था लागू।नो पार्किंग जोन : उल्लंघन करने वालों पर स्पॉट फाइन लगेगा।

छूट प्राप्त वाहन की सूची

प्रशासन, बिजली विभाग, रेड क्रॉस, फायर ब्रिगेड और शांति समिति की गाड़ियों को इस आदेश से छूट दी गई है। केंद्रीय शांति समिति के वाहनों को भी विशेष अनुमति होगी।पुलिस की अपीलपुलिस प्रशासन ने आम जनता और श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, तय पार्किंग स्थल का ही उपयोग करें और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सहयोग करें। प्रशासन का कहना है कि यह व्यवस्था श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है।

More From Author

श्रीनाथ विश्वविद्यालय में “यौन उत्पीड़न की समझ और कानूनी अधिकार” पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

गोविंदपुर: माँ मंगला स्वयं सहायता समूह के खिलाफ उपभोक्ताओं का हंगामा, राशन वितरण में गड़बड़ी का आरोप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.