
आदित्यपुर। आगामी दुर्गा पूजा को लेकर गुरुवार को आदित्यपुर स्थित ऑटो क्लस्टर सभागार में सरायकेला-खरसावां जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया। बैठक में जिले भर के विभिन्न पूजा पंडालों के लाइसेंसी भी शामिल हुए।बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक ( मुकेश कुमार लूणायत ने की। इस दौरान पूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और विधि-व्यवस्था बनाए रखने पर विस्तृत चर्चा हुई।
सुरक्षा और व्यवस्था पर विशेष ध्यान
डीसी और एसपी ने सभी अधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को दुर्गा पूजा के दौरान पूरी मुस्तैदी के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करने का निर्देश दिया।डीसी नीतीश कुमार सिंह ने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए दंडाधिकारियों और मजिस्ट्रेटों को विशेष निर्देशों के साथ ड्यूटी पर लगाया गया है।एसपी मुकेश कुमार लूणायत ने विशेष रूप से महिलाओं की सुरक्षा पर जोर दिया। उन्होंने पूजा ड्यूटी में तैनात सभी पदाधिकारियों को एक विशेष कार्य योजना के तहत काम करने के निर्देश दिए ताकि मेले में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
पूजा समितियों से डीसी और एसपी ने किया सीधा संवाद
बैठक में डीसी और एसपी ने बारी-बारी से पूजा पंडालों के लाइसेंसियों की समस्याओं को सुना। पूजा समितियों ने स्ट्रीट लाइट खराब होने और गंदे पानी के बहाव जैसी समस्याओं की शिकायत की, जिस पर अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई का आश्वासन दिया।
विसर्जन की तिथि पर बनी सहमति
विसर्जन की तिथि को लेकर भी बैठक में चर्चा हुई। अधिकारियों ने पूजा समितियों से सामूहिक तौर पर निर्णय लेने का अनुरोध किया। हालाँकि कुछ समितियों ने शुक्रवार को विसर्जन करने की बात कही, लेकिन अधिकांश समितियों ने 2 अक्टूबर को ही विसर्जन करने पर सहमति जताई। जिला प्रशासन ने 2 अक्टूबर को विसर्जन स्थल पर सभी आवश्यक सुविधाएँ प्रदान करने का आश्वासन दिया।
बैठक में अपर उपायुक्त (ADC), सीडीपीओ, एसडीओ, विभिन्न अंचलों के सीओ और बीडीओ, और थाना प्रभारी सहित कई अधिकारी मौजूद थे। यह बैठक बताती है कि आदित्यपुर और गम्हरिया में दुर्गा पूजा की भीड़ को देखते हुए, जिला प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर अपनी तैयारी पूरी कर ली है।