
सरायकेला। जिले में बालश्रम रोकथाम के लिए गठित जिला टास्क फोर्स ने कपाली क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की। गुप्त सूचना के आधार पर टास्क फोर्स ने कपाली के पाँच स्थानों पर छापेमारी की और कबाड़ गोदाम में काम कर रहे चार नाबालिग बच्चों को रेस्क्यू कर उनके अभिभावकों को सौंप दिया।
गुप्त सूचना के बाद हुई कार्रवाई
जिला प्रशासन को सूचना मिली थी कि कपाली क्षेत्र में बच्चे ठेला से कबाड़ गोदाम तक सामान पहुँचा रहे हैं। इसके बाद डालसा सचिव सरायकेला के निर्देश पर बाल कल्याण समिति और श्रम विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी अभियान चलाया।
कबाड़ गोदाम मालिकों को चेतावनी
टास्क फोर्स सदस्य सैयद अयाज हैदर ने कहा कि कबाड़ गोदाम मालिकों को सख्त चेतावनी दी गई है कि वे 18 साल से कम उम्र के बच्चों से काम न कराएं और अपने गेट पर बैनर लगाएं कि यहाँ बाल श्रमिक से काम नहीं कराया जाता।
बच्चों की उम्र 14 वर्ष से ऊपर
श्री हैदर ने बताया कि रेस्क्यू किए गए बच्चे 14 साल से ऊपर थे। इसलिए संचालकों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।
टास्क फोर्स की टीम
अभियान में श्रम प्रवर्तन अधिकारी (LEO) प्रियंका कुमारी, चाइल्ड हेल्पलाइन परियोजना समन्वयक कविता मिश्रा, युवा संस्था के मुकेश कुमार पांडेय और बाल कल्याण समिति की सदस्य बिना रानी महतो शामिल थीं।