
जमशेदपुर। अनुसूचित जनजाति समन्वय समिति ने मंगलवार को जिला उपायुक्त कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। समिति के सदस्य और समाज के सैकड़ों लोग साकची आमबगान मैदान से जुलूस निकाल कर डीसी कार्यालय पहुंचे और समस्याओं को लेकर नारेबाजी की।
जाति प्रमाण पत्र नहीं मिलने से छात्र-छात्राओं को परेशानी
समिति के सदस्यों ने बताया कि लंबे समय से अंचल कार्यालय से अनुसूचित जनजाति का जाति प्रमाण पत्र निर्गत नहीं हो रहा है। इसकी वजह से छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं में आवेदन करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
पहले जारी होता था प्रमाण पत्र, अब रुका
समाज के लोगों ने कहा कि जब झारखंड बिहार का हिस्सा था तब जाति प्रमाण पत्र आसानी से निर्गत हो जाता था, लेकिन अब यह प्रक्रिया पूरी तरह ठप है। इसके कारण अनुसूचित जनजाति समुदाय के लोगों को हर क्षेत्र में परेशानी हो रही है।
जिला उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौंपा मांग पत्र
प्रदर्शन के बाद समिति ने जिला उपायुक्त के माध्यम से राज्य के मुख्यमंत्री और अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री को एक मांग पत्र सौंपा। इसमें मांग की गई कि जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने की प्रक्रिया तुरंत शुरू की जाए।समिति ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांग जल्द पूरी नहीं की गई तो आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन किया जाएगा।